Left Banner
Right Banner

रातों-रात राख हो गई दुकान, पेंड्रा में जनरल स्टोर में भीषण आग

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले के पेंड्रा में अमरपुर रोड पर स्थित नंदन श्री जनरल स्टोर में देर रात भीषण आग लग गई. आग ने दुकान के ऊपरी हिस्से को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया, जिससे वहां रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इस घटना से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

घटना का विवरण

पेंड्रा के अमरपुर मार्ग पर संचालित नंदन श्री जनरल स्टोर में देर रात अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया. घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

नुकसान का आकलन

आग से दुकान ऊपरी हिस्से में रखा सारा सामान जलकर नष्ट हो गया. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस घटना में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. पुलिस और प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है.

 

Advertisements
Advertisement