बस्ती में बैंक कर्मचारियों से लूट: अपहरण कर रातभर मारपीट के साथ किया उत्पीड़न, नकदी-गहने भी लूटे

बस्ती: जिले के परशुरामपुर इलाके में बड़ौदा यूपी बैंक के दो कर्मचारियों के साथ लूटपाट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. शनिवार शाम करीब 5 बजे परसा-परशुरामपुर मार्ग पर कुछ अज्ञात बदमाशों ने शाखा प्रबंधक रवि तिवारी और फील्ड ऑफिसर रशिक भारती को रोक लिया. बदमाशों ने दोनों को पास के एक शवदाह गृह के शेड में ले जाकर बंधक बना लिया और पूरी रात उनके साथ मारपीट और उत्पीड़न किया. इस दौरान बदमाशों ने दोनों बैंक कर्मियों के साथियों से यूपीआई के जरिए पैसे मंगवाए. एक व्यक्ति से एक लाख सत्तर हजार रुपये की मांग की गई.

रविवार दोपहर करीब डेढ़ बजे बदमाशों ने दोनों पीड़ितों को छोड़ा, लेकिन इसके पहले उनकी अंगूठी, चेन और नकदी लूट ली गई. घटना की जानकारी मिलने के बाद दोनों कर्मचारी थाने पहुंचे और घटना की रिपोर्ट दर्ज करवाई. वहीं वरिष्ठ प्रबंधक जीएम मिश्र ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो सोमवार से बैंक कर्मचारी काम बंद कर आंदोलन शुरू करेंगे.

अयोध्या निवासी शाखा प्रबंधक रवि तिवारी ने बताया कि बदमाशों ने उनकी कार को ओवरटेक कर रोका और उन्हें एक ऊंची चारदीवारी वाले स्थान पर ले जाकर सुनसान इलाके में रखा. क्षेत्राधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है और जल्द ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements
Advertisement