बरेली : उत्तर प्रदेश के जनपद बरेली से चोरी का मामला सामने आया है जहां गांव का ही रहना वाला एक व्यक्ति युवती की गोद भराई में मिले जेवर चुराकर भाग गया ,पीड़ित परिवार ने पुलिस से मामले की शिकायत दर्ज करवा न्याय की गुहार लगाई है.
थाना आंवला क्षेत्र के गांव धर्मपुर में चोरी की घटना सामने आई है धीरेंद्र पाल के घर से बीती रात चोर जेवरात लेकर फरार हो गया.पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.घटना के समय धीरेंद्र पाल अपने परिवार के साथ नीचे सो रहे थे उनकी बड़ी बेटी अपनी बहन के साथ छत पर सो रही थी इसी दौरान गांव का एक व्यक्ति छत से होकर घर में घुस गया चोर ने बेटी के सोने के कुंडल मंगलसूत्र, अंगूठी, पाजेब और घड़ी चुरा ली यह सभी जेवर बेटी की गोद भराई की रस्म में मिले थे.
चोर को भागते हुए बेटी ने देख लिया परिवार ने तुरंत 112 पर पुलिस को सूचना दी लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था. सुबह ग्राम प्रधान ने मामला सुलझाने का प्रयास किया लेकिन ना तो आरोपी मान रहा था और ना ही जेवर वापस कर रहा था जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई की मांग की है.