अमेठी में गरीबों के हक पर डाका: राशन की बोरियों से निकली मिट्टी और नमक, वीडियो वायरल

Uttar Pradesh: जिस जिले के प्रभारी मंत्री स्वयं प्रदेश के खाद्य एवं रसद मंत्री हों, उस जिले में खाद्य आपूर्ति विभाग की भारी लापरवाही उजागर हुई है. अमेठी जिले में गरीबों को बांटे जाने वाले गेहूं की बोरियों से भारी मात्रा में मिट्टी और खड़ा नमक निकलने के मामले ने सनसनी फैला दी है. इस कांड का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिससे विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं.

पूरा मामला गौरीगंज तहसील के दरपीपुर गांव का है, जहां के कोटेदार लक्ष्मीनारायण शुक्ला के यहां तीन दिन पहले एफसीआई गोदाम इन्हौना से 52 बोरी गेहूं की आपूर्ति की गई थी. शनिवार सुबह जब कोटेदार राशन बांटने के लिए बोरियां खोलने लगे, तो एक के बाद एक पांच बोरियों में भारी मात्रा में खड़ा नमक मिला. एक बोरी में लगभग 10 किलो नमक पाया गया. कोटेदार ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर अधिकारियों को सूचना दी और राशन का वितरण तत्काल रोक दिया.

इसी प्रकार की शिकायतें अमेठी तहसील क्षेत्र के ठेंगहा, तारापुर, बनबीरपुर, ख़ौपुर समेत कई गांवों से भी सामने आई हैं, जहां गेहूं की बोरियों में मिट्टी भरी मिली है. ग्रामीणों ने जैसे ही बोरियां खोलीं, तो उसमें गेहूं के बजाय कई किलो मिट्टी पाई गई. इन मामलों के वीडियो भी ग्रामीणों द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए हैं.

सप्लाई इंस्पेक्टर देवी दयाल शुक्ला ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह राशन इन्हौना एफसीआई गोदाम से आया था, जिसे कोटेदारों को बांटने के लिए भेजा गया था. जैसे ही शिकायतें सामने आईं, विपणन विभाग को पत्र भेजकर जांच और कार्रवाई की संस्तुति की गई है। प्रभावित कोटेदारों से बोरियां वापस मंगवाई जा रही हैं.

कोटेदार लक्ष्मीनारायण शुक्ला ने बताया, “मेरे यहां जब राशन आया तो 52 बोरी थी. जब बोरियां खोलनी शुरू की तो पहले ही पांच बोरियों में नमक मिला. इसकी जानकारी तुरंत अधिकारियों को दी और वितरण नहीं किया.”

Advertisements
Advertisement