राजगढ़ : बेखौफ चल रहे चावल के व्यापार पर प्रशासन का दखल हुआ है, कलेक्टर सुभाष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर गुरुवार को प्रशासन की टीम ने मुंगावली विधानसभा क्षेत्र के अथाईखेड़ा कस्बे से एक चावल से भरा ट्रैक्टर पकड़ा, नायब तहसीलदार एके गौतम एवं राजस्व विभाग की टीम ने ट्रैक्टर ट्राली से प्लास्टिक की बोरियों में चावल से भरे 66 कट्टे जब्त किए हैं.
अंदेशा है कि यह चावल पीडीएस का है और राशन की दुकानों से इसकी कालाबाजारी की जा रही थी। प्रशासन की टीम के पहुंचते ही ड्राइवर ट्रैक्टर छोड़कर भाग खड़ा हुआ,नायब तहसीलदार द्वारा अपने निजी ड्राईवर के द्वारा चावल से भरे ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस अभिरक्षा में रखवा दिया गया, जहां से शुक्रवार को पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली एवं चावल खाद्य विभाग के सुपुर्द कर दिया है.
ट्रैक्टर पर नही लगी नंबर प्लेट, मालिक भी गायब
अवैध चावल का परिवहन करते हुए प्रशासन ने जिस सोनालिका ट्रैक्टर को पकड़ा है उस पर आगे एवं पीछे तरफ कोई भी नंबर प्लेट नहीं लगी हुई है। संभवतः राशन माफिया द्वारा पीडीएस के चावल के परिवहन में बिना नंबर प्लेट लगे वाहनों का प्रयोग किया जाता है.
हैरान करने वाली बात तो यह है कि शुक्रवार को जब खाद्य आपूर्ति अधिकारी प्राची शर्मा जब्त किए गए ट्रैक्टर ट्राली एवं चावल की जांच करने पहुंची तो न तो ट्रैक्टर मालिक थाने पहुंचा और न ही चावल के संबंध में जिम्मेदारी लेने वाला व्यक्ति पुलिस थाने आया। इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि, राशन माफिया के हौंसले कितने बुलंद हैं.
बहरहाल खाद्य आपूर्ति अधिकारी प्राची शर्मा ने प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर को भेज दिया है. साथ ही जब्त किए चावल को शासकीय वेयरहाउस मुंगावली एवं ट्रैक्टर ट्राली को बहादुरपुर पुलिस थाने को सुपुर्द किया गया है.
माफिया पर होगी एफआईआर या फिर राजसात की कार्रवाई
जांच में चावल संबंधी व्यापारी के सामने आने के बाद संबंधित पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। या फिर किसी के सामने न आने पर कलेक्टर ट्रैक्टर ट्राली एवं जब्त किए चावल को शासन के हित में राजसात करने को कार्रवाई कर सकते हैं. कनिष्क आपूर्ति अधिकारी प्राची शर्मा ने कहा कि, नायब तहसीलदार द्वारा गुरुवार को एक ट्रैक्टर ट्राली में 66 कट्टे चावल जप्त किए थे.
कलेक्टर महोदय के निर्देश पर चावल को शासकीय वेयरहाउस मुंगावली की सुपुर्दगी में रखा गया है ट्रैक्टर ट्राली को बहादुरपुर थाने में रखवा गया है. ट्रैक्टर पर नंबर प्लेट नहीं लगी है मालिक का पता लगाया जा रहा है. चावल के संबंध में किसी भी व्यक्ति से संपर्क नहीं किया है. हम प्रतिवेदन बनाकर कलेक्टर महोदय को भेज रहे हैं.