Vayam Bharat

सीकर के इंजीनियर सूर्य प्रकाश की दुल्हन बनेगी रोबोट ‘गीगा’, तमिलनाडु में हो रही तैयार

सीकर निवासी सूर्य प्रकाश सामोता रोबोट से शादी करने जा रहे हैं. यह सुनकर भले ही आपको अजीब लगे, लेकिन यह सच है. रोबोट्स में दिलचस्पी रखने वाले सूर्य प्रकाश अब रोबोट से दिल्लगी कर बैठे हैं और वो जिस रोबोट से शादी करने जा रहे हैं उसका नाम गीगा है. सूर्य प्रकाश का कहना है कि करीब 19 लाख की लागत से गीगा को बनाया जा रहा है और इसका निर्माण तमिलनाडु में हो रहा है, जबकि इसकी प्रोग्रामिंग दिल्ली में की जा रही है. सूर्य प्रकाश ने बताया कि उन्हें बचपन से ही रोबोट्स में काफी दिलचस्पी थी. हालांकि, उनके परिवार वाले उन्हें डिफेंस में भेजना चाहते थे, जिसके बाद सूर्य प्रकाश ने सेना में जाने की तैयारी भी की और नेवी में सलेक्ट भी हुए.

Advertisement

हालांकि, बाद में परिवार ने उनके मन में रोबोट्स के प्रति लगाव को देखकर उन्हें आईटी क्षेत्र में जाने की अनुमति दे दी. इसके बाद सूर्य प्रकाश ने अजमेर के सरकारी कॉलेज से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और उसके बाद वो रोबोटिक्स से जुड़े. इस दौरान उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स पर काम किया. गीगा को लेकर सूर्य प्रकाश का कहना है कि वे पूरे विधि विधान से गीगा से शादी करेंगे और परिवारिक लोग भी इसमें शामिल होंगे.

सूर्य प्रकाश ने कहा कि जब उन्होंने ये बात अपने माता-पिता को बताई तो वे चौंक गए, लेकिन बाद में वो घरवालों को मना लिए. गीगा की पूरी प्रोगामिंग में लगभग 5 लाख रुपए खर्च होंगे और ये प्रोग्रामिंग अंग्रेजी मे होगी. हालांकि, जब चाहे तब इसमें हिंदी प्रोग्रामिंग भी डाली जा सकती है. साथ ही गीगा आठ घंटे तक काम कर सकती है, जिसमें पानी लाना, हैलो हाय करना, गेस्ट का वैलकम करना आदि शामिल है.

सूर्य प्रकाश ने कहा कि वे लगभग चार सौ रोबोटिक्स प्रोजेक्ट्स पर काम कर चुके हैं. कोरोना के दौरान जयपुर के सवाईमान सिंह अस्पताल में रोबोट्स के जरीए मरीजों को दवा और खाना दिया गया था. वे रोबोट्स भी उन्होंने ने ही तैयार किया था. इसके अलावा कोरोनाकाल में वो टचलैस वोटिंग मशीन का मॉडल भी तैयार किए थे. वहीं, अब वे इजरायल की सेना के साथ भी काम करने जा रहे हैं और जल्द ही इजरायल के लिए रवाना होंगे. सूर्य प्रकाश का कहना है कि वे इसके बाद भारत लौटेंगे और भारतीय सेना से जुड़ने की कोशिश करेंगे.

Advertisements