मणिपुर में पूर्व मुख्यमंत्री मैरेंबम कोइरेंग के आवास पर रॉकेट से हमला हुआ है. इस हमले में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई है. पांच लोग घायल हुए हैं. यह हमला बिष्णुपुर जिले के रिहाइशी इलाके मोइरांग में शुक्रवार दोपहर हुआ है. कहा जा रहा है कि उग्रवादियों ने इसे अंजाम दिया है. शुक्रवार को जिले में यह दूसरा रॉकेट हमला हुआ है.
पूर्व मुख्यमंत्री मैरेंबम कोइरेंग के आवास पर हुए इस हमले को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि इस हमले में जान गंवाने वाला बुजुर्ग धार्मिक अनुष्ठान की तैयारी कर रहा था. हमले में13 साल की लड़की समेत 5 लोग घायल हो गए है. इससे पहले दिन में इंफाल से करीब 45 किलोमीटर दूर ट्रोंगलाओबी में एक रॉकेट दागा गया था.
बिष्णुपुर जिले में शुक्रवार सुबह उग्रवादियों ने रॉकेट से हमला किया था. गनीमत रही कि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ. इस हमले को लेकर पुलिस ने बताया था कि चुराचांदपुर जिले के नजदीकी पहाड़ी इलाकों से ट्रोंगलाओबी के आवासीय इलाके की ओर हमले किए गए. ट्रोंगलाओबी इंफाल से करीब 45 किलोमीटर दूर है.
#WATCH | Manipur | A team of Mobile Forensic Unit, DFS, Manipur collect evidence after what appeared to be a rocket attack in Moirang, Bishnupur district.
Confirmation of the nature of ordnance awaited. pic.twitter.com/dWu5mdmmol
— ANI (@ANI) September 6, 2024
पुलिस ने बताया कि इन हमलों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. हालांकि, हमले में एक स्थानीय सामुदायिक हॉल और एक खाली कमरे को नुकसान पहुंचा है.इसके अलावा संदिग्ध उग्रवादियों ने जिले की ओर भी फायरिंग भी की है. इसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई की.
इसके अलावा लोगों ने बताया कि ट्रोंगलाओबी से कुछ किलोमीटर दूर कुंबी गांव में गुरुवार रात उस समय तनाव बढ़ गया था, जब जमीन से 100 मीटर से भी कम ऊंचाई पर कई ड्रोन मंडराते देखे गए. इससे लोगों में भय का माहौल है. लोग डरे हुए हैं.