इंदौर की पीएचडी स्कॉलर डॉ. रोहिणी घावरी ने नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद के खिलाफ महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. रोहिणी घावरी लगातार चंद्रशेखर आजाद पर गंभीर आरोप लगा रही हैं. हाल ही में उन्होंने चंद्रशेखर पर शोषण का आरोप लगाया था, जिसके बाद यह मामला सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया. डॉ. रोहिणी घावरी का आरोप है कि चंद्रशेखर आजाद ने न सिर्फ उनका, बल्कि कई अन्य लड़कियों का भी शोषण किया है. अब रोहिणी का कहना है कि वह इस मामले में चंद्रशेखर के खिलाफ औपचारिक रूप से केस दर्ज कराएंगी और पूरे प्रकरण को न्यायालय तक ले जाएंगी.
रोहिणी ने दिया चैलेंज
इन आरोपों पर चंद्रशेखर आजाद ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अब वे इस मामले पर सिर्फ अदालत में ही बयान देंगे, क्योंकि रोहिणी ने खुद कोर्ट जाने की बात कही है. इस बीच, रोहिणी ने X पर एक नई पोस्ट के जरिए चंद्रशेखर को खुला चैलेंज दिया. उन्होंने कहा है कि अगर चंद्रशेखर के पास जवाब हैं, तो वह सार्वजनिक रूप से सामने आकर अपनी सफाई दें.
रोहिणी ने क्या लिखा?
रोहिणी ने X पर लिखा, ‘कल चन्द्रशेखर ने दिल्ली में गुप्त मीटिंग बुला कर सबके सामने स्वीकार किया कि रिश्ता था, साथ रहे, लेकिन लगा की राजनीतिक सामाजिक नुकसान है तो छोड़ दिया. यही जवाब कोर्ट में दे के दिखाना अब. क्यों चंद्रशेखर, मैं क्या कोई खिलौना हूं जो इस्तेमाल कर के फेक दिया? मैं किसी की बेटी बहन इज्जत हूं, जो तुमने किया है उसकी माफी नहीं सजा होगी याद रखना. अब कोर्ट में मिलते हैं.
चंद्रशेखर ने शादी की बात छिपाई’
डॉ. रोहिणी घावरी ने आरोप लगाया है कि चंद्रशेखर आजाद ने अपनी शादी की बात उनसे छिपाई. रोहिणी का कहना है, ‘अब जब मुझ पर सवाल उठने लगे हैं, तो मुझे सामने आकर सच बोलना पड़ रहा है. हम दोनों एक गहरे रिश्ते में थे, लेकिन मुझे यह नहीं पता था कि वह पहले से ही शादीशुदा हैं. हमारे रिश्ते के दौरान ही मुझे इस सच्चाई का पता चला.’