Vayam Bharat

रोहित, पंत, यशस्वी, गिल… टीम इंडिया के सभी धुरंधर रणजी ट्रॉफी में हुए नाकाम, 10 रन बनाने में भी पाई मुश्किल..

रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल… ये सारे टीम इंडिया के कोई छोटे-मोटे नाम नहीं है. सभी भारतीय टीम की बल्लेबाजी के सुपरस्टार हैं. लेकिन, भारतीय क्रिकेट के ये सारे सितारे रणजी ट्रॉफी में जमीं पर आ गिरे हैं. लंबे समय के बाद रणजी ट्रॉफी में खेलने उतरे ये सारे खिलाड़ी अपनी-अपनी घरेलू टीमों के लिए परफॉर्म करने में नाकाम रहे हैं. 23 जनवरी से रणजी ट्रॉफी के दूसरे हाफ की शुरुआत हुई, और उसी के साथ इन खिलाड़ियों का खेल भी घरेलू क्रिकेट में देखने को मिला. लेकिन इनकी पहली पारी वैसी नहीं रही, जैसे कि उम्मीद थी.

Advertisement

10 रन बनाने में धुरंधरों को सूंघा सांप

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेलने उतरे थे. ऋषभ पंत दिल्ली की टीम का हिस्सा थे. वहीं शुभमन गिल पंजाब की टीम से रणजी मैच खेल रहे हैं. लेकिन, इन सबको मैच की पहली पारी में 10 रन बनाने में भी सांप सूंघ गया. मतलब ये कि ये सभी दहाई के आंकड़े को भी नहीं छू सके और पवेलियन लौट गए.

शुभमन गिल ने बनाए 4 रन

पंजाब की तरफ से रणजी खेलने उतरे शुभमन गिल इस टीम के कप्तान भी थे. कर्नाटक के खिलाफ उन पर टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाने की जिम्मेदारी थी. लेकिन, ऐसा करने में वो नाकाम रहे. उनसे 10 रन भी नहीं बने. वो 8 गेंदों का सामना करते हुए बस 4 रन बना सके.

ऋषभ पंत 1 रन से ज्यादा नहीं बना सके

गिल से भी खराब रामकहानी ऋषभ पंत की रही. दिल्ली के लिए बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेलने उतरे पंत सौराष्ट्र के खिलाफ बुरी तरह से फेल रहे. उन्होंने मैच की पहली पारी में 10 गेंदों का सामना किया मगर 10 रन उनसे नहीं बने. बाएं हाथ के बल्लेबाज पंत ने सिर्फ 1 रन बनाए और पवेलियन लौट गए.

रोहित-यशस्वी की सिर्फ जोड़ी नहीं टूटी…

रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल, टेस्ट क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए साथ में ओपन करते हैं. लेकिन, फिलहाल ये दोनों जैसे भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में बड़ी साझेदारी करने में नाकाम रह रहे थे. ठीक उसी तरह से जम्मू कश्मीर के खिलाफ रणजी मैच की पहली पारी में भी फेल रहे. दोनों ने मिलकर मुंबई के लिए बस 6 रन की ओपनिंग साझेदारी की. ऐसा भी नहीं हुआ कि कोई एक बल्लेबाज बड़ी पारी खेल गया. यशस्वी जायसवाल ने 8 गेंदों का सामना कर 4 रन बनाए. वहीं रोहित शर्मा ने 19 गेंदों का सामना तो किया मगर वो भी 10 रन का आंकड़ा पार नहीं कर सके. रोहित ने बस 3 रन बनाए.

श्रेयस अय्यर की गाड़ी भी 11 रन से आगे नहीं बढ़ी

टीम इंडिया के एक और स्टार खिलाड़ी श्रेयस अय्यर भी मुंबई से ही खेल रहे हैं. मगर उन्होंने भी पहली पारी में कुछ खास परफॉर्म नहीं किया. श्रेयस बाकियों से अलग इसलिए रहे क्योंकि उन्होंने 10 रन की सीमा को लांघ लिया. श्रेयस अय्यर 11 रन बनाकर आउट हुए.

Advertisements