Rohit Sharma Responded On Mohammed Siraj Not Being Selected: क्रिकेट प्रेमियों के इंतजार का वक्त समाप्त हो गया है. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. आगामी टूर्नामेंट में भी भारतीय टीम की कप्तानी अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा करेंगे. वहीं उप-कप्तानी की जिम्मेदारी शुभमन गिल के कंधों पर रखी गई है. टीम के ऐलान के दौरान जो सबसे हैरानी वाली बात रही वह थी स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को नजरअंदाज करने वाली बात. दरअसल, हाल के वर्षों में देखा गया है कि टीम इंडिया ने जितने भी बड़े टूर्नामेंट खेले हैं. सिराज उनके अहम हिस्सा रहे हैं. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उनका चुनाव नहीं किया जाना हर किसी को हैरान कर रहा है.
अगर आप भी सिराज के चुनाव नहीं किए जाने से हैरान हैं तो उसका जवाब खुद रोहित शर्मा ने दिया है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिराज पर बात करते हुए कहा कि सिराज नई गेंद से कुछ खास गेंदबाजी नहीं कर पाते हैं. वहीं पुरानी गेंद होने के बाद वह कुछ ज्यादा प्रभावी नजर नहीं आते हैं. यही वजह है कि उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है.
इसके अलावा उन्होंने बुमराह के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि हम उनके फिटनेस रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं, जो फरवरी के पहले सप्ताह में सामने आएगा. उसके बाद ही हम उनके ऊपर कुछ निर्णय ले पाएंगे.
India's squad for the #ChampionsTrophy 2025 announced! 💪 💪
Drop in a message in the comments below 🔽 to cheer for #TeamIndia pic.twitter.com/eFyXkKSmcO
— BCCI (@BCCI) January 18, 2025
करुण नायर पर अजीत अगरकर ने दिया बयान
घरेलू क्रिकेट में जबर्दस्त तरीके से प्रदर्शन कर रहे अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर के नहीं चयन किए जाने के सवाल पर अजीत अगरकर ने कहा कि 700 की ज्यादा औसत से रन बनाना शानदार है. हालांकि, फिलहाल उनको टीम में शामिल करना थोड़ा मुश्किल है.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल (उप-कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह , मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा.