Rohit Sharma Century: चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले रोहित की दहाड़… इंग्लिश गेंदबाजों पर टूट पड़े, 16 महीने बाद जड़ा शतक

Rohit sharma century, ind vs eng: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर अपनी पुरानी लय में दिखाई दिए हैं. इस बार हिटमैन रोहित ने कटक के बाराबती स्टेडियम में दहाड़ लगाई है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले में ताबड़तोड़ अंदाज में शतक लगाया और आलोचकों को करारा जवाब दिया है.

Advertisement

दरअसल, भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (9 फरवरी) को कटक में खेला गया. मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 305 रनों का टारगेट सेट किया.

Rohit Sharma के लिए चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले टेंशन? 

इस दौरान उन्होंने 7 छक्के और 9 चौके जमाए. रोहित के बल्ले से वनडे में 16 महीने बाद शतक निकला है. इससे पहले उन्होंने 11 अक्टूबर 2023 को अफगानिस्तान के खिलाफ सेंचुरी जड़ी थी. तब रोहित ने दिल्ली में हुए वनडे में 131 रनों की पारी खेली थी.

119 रनों की पारी में रोहित ने जमाए 7 छक्के

मैच में कप्तान रोहित ने 90 गेंदों पर 119 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कुल 7 छक्के और 12 चौके जमाए. उनका स्ट्राइक रेट भी 132.22 का रहा. वनडे करियर में रोहित का अपना यह दूसरा सबसे तेज शतक भी रहा.

रोहित शर्मा का वनडे में अपना सबसे तेज शतक

63 बॉल Vs अफगानिस्तान, दिल्ली 2023

76 बॉल Vs इंग्लैंड, कटक 2025

82 बॉल Vs इंग्लैंड, नॉटिंघम 2018

82 बॉल Vs न्यूजीलैंड, इंदौर 2023

84 बॉल Vs वेस्टइंडीज, गुवाहाटी 2018

मैच में भारत-इंग्लैंड की प्लेंइंग-11

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी.

इंग्लैंड की टीम: बेन डकेट, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवर्टन, गस एटकिंसन, मार्क वुड,आदिल राशिद और साकिब महमूद.

Advertisements