Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास, इंग्लैंड सीरीज से पहले किया ऐलान, IPL के बीच खलबली

Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर अपने रिटायरमेंट को लेकर अपडेट दिया. हालांकि, वह वनडे में टीम इंडिया के लिए अपना योगदान देते नजर आएंगे. रोहित ने इंस्टाग्राम पर अपनी डेब्यू कैप के साथ भावुक संदेश लिखा. भारत को जून में इंग्लैंड का दौरा करना है, महीनेभर पहले रोहित ने रिटायरमेंट लेकर सभी को हिलाकर रख दिया है.

Advertisement

रोहित शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर डेब्यू कैप शेयर करते हुए लिखा, ‘सभी को नमस्कार, मैं बस यह बताना चाहता हूँ कि मैं टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं. सफेद जर्सी में अपने देश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए बहुत सम्मान की बात है. इतने सालों में मिले प्यार और समर्थन के लिए आप सभी का शुक्रिया. मैं वनडे फॉर्मेट में भारत का प्रतिनिधित्व करना जारी रखूंगा.’

Advertisements