नाग-नागिन का रोमांटिक VIDEO! एक दूसरे से लिपटे नजर आए, दोनों के मिलन से अच्छी बरसात का संकेत

Madhya Pradesh: बॉलीवुड फिल्मों में नाग नागिन के डांस कई बार देखे और नाग नागिन की कई कहानियां भी सुनी. लेकिन हकीकत में नाग नागिन की अठखेलियां यहां डांस खुले में दिखाई दे तो लोगों के लिए कौतूहल तो होना ही है. यहां न तो कोई बिन बज रही थी और न ही कोई सपेरा था, लेकिन बिना संगीत की धुन के ही नाग नागिन उछल उछल कर डांस करते रहे.मामला श्योपुर जिले की ग्राम पंचायत उतनवाड़ गांव का है.

सोशल मीडिया पर मंगलवार को वायरल हुआ यह अनोखा दृश्य हर किसी के मन में सवाल पैदा कर रहा उतनवाड़ गांव में रमेश गुर्जर के मकान पर एक नाग-नागिन एक साथ देखा गया. रमेश गुर्जर की पत्नी ने उसकी छत पर हलचल देखी. उन्होंने पाया कि को रिकॉर्ड कर लिया.

यह दृश्य करीब एक मिनिट तक चला दोनों नाग-नागिन खुले में एक दूसरे के साथ लहराते रहे.इस दौरान कुछ लोग वहां जमा हो गए. लोगों की आवाजें सुनकर दोनों सांप सतर्क हो गए. दोनों नाग-नागिन मौके से झाड़ियों में चले गए.

दरअसल नाग-नागिन के जोड़े के मिलन को शुभ माना जाता है. कहा जाता है कि यह अच्छी बारिश का संकेत देते हैं विशेषज्ञ कहते हैं कि मानसून का मौसम आने वाला है इस मौसम में सांप अपने बिलों से निकलकर अपने साथी की तलाश करते हैं यह सांपों के मिलन का समय होता है और इसके बाद मादा सांप अंडे देने के लिए सही जगह ढूंढती है.

 

Advertisements
Advertisement