लखीमपुर: कमरे में बाहर से ताला, अंदर लहूलुहान शव: डुडौलिया में रहस्यमय हत्या

लखीमपुर खीरी: उचौलिया थाना क्षेत्र के गांव डुडौलिया में बुधवार से लापता युवक देवेंद्र सिंह (35) का शव लहूलुहान हालत में शनिवार दोपहर को उसके घर में कमरे में मिला. घर के मुख्य दरवाजे में अंदर से ताला पड़ा था. कमरे में बाहर से ताला लगा था. शव के हाथ-पैर बंधे हुए थे और सिर पर धारदार हथियार से वार किया गया था.

Advertisement

सूचना पर फॉरेंसिक टीम ने सबूत इकट्ठा किए हैं, पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है, युवक ससुराल में हरदोई जिला के बघौली थाना क्षेत्र के गांव लोधी में परिवार के साथ रहता था। मंगलवार को यहां गेहूं की सिंचाई करने आया. गांव डुडौलिया निवासी अशोक सिंह का पुत्र 35 वर्षीय देवेंद्र सिंह अपनी पत्नी रेखा और दो बच्चों, बेटा अंश (10) और बेटी (5) के साथ हरदोई के बघौली थाना क्षेत्र में गांव लोधी में ससुराल में रहता था.

डुडौलिया में एक मकान में उसके माता-पिता रहते थे. पड़ोस में दूसरा मकान देवेंद्र के हिस्से में था. देवेंद्र की मां सुमन ने बताया कि बीते मंगलवार को देवेंद्र गेहूं की फसल की सिंचाई करने आया था. मंगलवार शाम को यहां आने पर उसने खाना लेकर खाया। इसके बाद बुधवार शाम को भी देवेंद्र ने उनके घर आकर खाना मांगा तो उन्होंने खाना दिया.

बृहस्पतिवार दिन भर देवेंद्र उनको नहीं दिखा, तब शाम को उन्होंने अपनी छत से देखा तो मकान में खुले अहाते में बने मुख्य दरवाजे में अंदर से ताला पड़ा था. अंदर बरामदे के पीछे बने कमरे में बाहर से ताला पड़ा था. इसके बाद शुक्रवार को भी देवेंद्र नहीं आया तो उन्होंने बहू रेखा को फोन करके बताया तो पता चला कि देवेंद्र अपनी ससुराल भी नहीं गया. इसके बाद उसके पिता अशोक सिंह ने उसे उचौलिया समेत आस-पास तलाश किया, लेकिन कुछ पता नहीं चला.

तब पत्नी रेखा अपने पिता रामगोपाल के साथ यहां आई. यूपी 112 को सूचना दी गई। यूपी 112 ने मौके पर जाकर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर कमरे में ताला पड़ा होने पर थाना पुलिस को सूचना देने को कहा. शुक्रवार शाम देवेंद्र के पिता अशोक सिंह ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद शनिवार को पुलिस ने कमरे का ताला तोड़ा तो देवेंद्र का शव कमरे में पड़ा मिला.पिता अशोक सिंह ने देवेंद्र की हत्या की तहरीर पुलिस को दी है.

करीब दो साल से ससुराल में रहता था देवेंद्र करीब दो साल से पत्नी रेखा और बच्चों के साथ ससुराल लोधी में रहता था. उसकी पंद्रह साल पहले शादी हुई थी. पत्नी रेखा ने बताया कि ससुराल में वह प्लाईवुड फैक्टरी में काम करता था. वहां से डुडौलिया आता जाता रहता था. मां सुमन ने बताया कि उसके पिता ने 17 बीघा जमीन देवेंद्र को दे दी थी. इसमें वह फसल पैदा करता था.

खेत में भी नहीं की सिंचाई
देवेंद्र की मां सुमन ने बताया कि देवेंद्र का पता न चलने पर शुक्रवार को उसके पिता अशोक उसे तलाश करने खेत पर गए तो खेत सूखा पड़ा था। देवेंद्र ने गेहूं की सिंचाई भी नहीं की थी। इकलौता पुत्र था, एक छोटे भाई की मौत पहले ही हो चुकी है। देवेंद्र अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. उसके छोटे भाई पंकज की मौत कई साल पहले हो चुकी है. देवेंद्र की मौत से उसके माता-पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. देवेंद्र के बारे में बताते-बताते वह बेसुध हो रही थी। एक बहन रूबी की शादी हो चुकी है.

मनीष कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक ने बताया हत्या का मामला है. शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. कमरे में देवेंद्र का शव जमीन पर पड़ा था. हत्यारों ने ऊपर से गद्दा डाल दिया था. कमरे में रखे बक्से पर थाली में खाना रखा था.

Advertisements