बरेली के जामीतु रजा मदरस की घटना है. जिस युवक की मौत हुई है, वो बिहार का रहने वाला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच शुरू कर दी है. प्रारंभिक जांच में आत्महत्या का शक है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान का इंतजार है. पुलिस मदरसे के छात्रों और कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है.
उत्तर प्रदेश के बरेली के सीबीगंज थाना क्षेत्र स्थित सेंटर ऑफ इस्लामिक स्टडीज जामीतुर रजा मदरसे में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब मंगलवार दोपहर 22 वर्षीय मोहम्मद ओवैस का शव उसके कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. मोहम्मद ओवैस बिहार का रहने वाला था और मदरसे के हॉस्टल के कमरा नंबर 87 में रहता था. वह ‘अलमियत’ का कोर्स कर रहा था.
जब ओवैस काफी देर तक अपने कमरे से बाहर नहीं आया और दरवाजा अंदर से बंद मिला, तो साथी छात्रों ने दरवाजा तोड़ा. अंदर का मंजर देखकर सभी हैरान रह गए. ओवैस का शव पड़ा था.घटना की सूचना मिलते ही सीबीगंज पुलिस और क्षेत्राधिकारी (सीओ) भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. फील्ड यूनिट की टीम ने भी घटनास्थल पर बारीकी से जांच की और फिंगर प्रिंट्स समेत कई अहम सबूत जुटाए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मदरसे के प्रबंधक और छात्र इस घटना से काफी सहमे हुए हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की जांच जारी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बिहार से पहुंचा परिवार, पुलिस कर रही पूछताछ
पुलिस ने मृतक छात्र मोहम्मद ओवैस के परिजनों को सूचना दे दी है और वे बिहार से बरेली के लिए रवाना हो चुके हैं. उनके आने के बाद ही आगे की पूछताछ और शव सौंपने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. पुलिस मदरसे के छात्रों और स्टाफ से भी पूछताछ कर रही है कि क्या ओवैस पिछले कुछ दिनों से किसी परेशानी में था. हालांकि, अभी तक साथी छात्रों ने आत्महत्या का कोई स्पष्ट कारण नहीं बताया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा राज
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, शुरुआती तौर पर यह मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन अंतिम सत्य पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा. इसके अतिरिक्त, परिजनों के बयान भी दर्ज किए जाएंगे ताकि यह पता चल सके कि ओवैस किसी मानसिक दबाव या पारिवारिक समस्या से जूझ रहा था.
घटना के बाद मदरसे के छात्रों के चेहरे पर डर और चिंता साफ दिखाई दे रही थी, और शिक्षक भी इस घटना से काफी दुखी थे। उन्होंने बताया कि ओवैस पढ़ाई में अच्छा था और ज्यादा बातचीत नहीं करता था. पुलिस फिलहाल हर एंगल से जांच कर रही है और मोबाइल व कमरे की तलाशी लेकर भी सुराग ढूंढने का प्रयास कर रही है. अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही मामले की सच्चाई सामने लाई जाएगी और यदि कोई अन्य वजह सामने आती है, तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.