राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर का रोपवे 22 दिन बाद फिर से शुरू हो गया है। 24 अप्रैल को हुए हादसे में बीजेपी प्रदेश महामंत्री भरत वर्मा गंभीर रूप से घायल हुए थे। हादसे के बाद प्रशासन ने रोपवे का संचालन बंद करवा दिया था।
मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ने बताया कि एनआईटी रायपुर की टीम और रोपवे संचालक कंपनी दामोदर रोपवे ने संयुक्त जांच की। जांच में पाई गई कमियों को दूर करने के लिए सभी सामग्रियों का ऑर्डर दे दिया गया है। भविष्य में ट्रॉली की सुरक्षा के लिए डबल सपोर्ट सिस्टम भी लगाया जाएगा।
World War 3 will be for language, not land! pic.twitter.com/0LYWoI3K0r
— India 2047 (@India2047in) July 4, 2025
जांच में सामने आया कि हादसा मोड़ पर हुआ था। ट्रॉली तेज गति से आने के कारण पलट गई थी। भरत वर्मा का इलाज अभी भी रायपुर के अस्पताल में चल रहा है। हालांकि, अब तक इस हादसे में किसी भी दोषी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है।
अभी तक कोई चार्जशीट नहीं
वहीं पूरे मामले में डोंगरगढ़ थाने में भी एक FIR हुई है। थाना प्रभारी डोंगरगढ़ जितेंद्र वर्मा ने बताया कि अभी भी इस मामले में जांच जारी है। किसी भी तरह की कोई चार्जशीट नहीं बनाई गई है।
SDM मनोज मरकाम ने बताया कि रोपवे संचालन कंपनी दामोदर रोपवे ने उसमें आवश्यक सुधार एक टेक्निकल रिपोर्ट भेजा गया है। साथ ही NIT रायपुर की टीम ने भी जांच में आवश्यक सुधार के लिए कहा है, जिसे सुधार कर मैनुअल शुरू किया गया है।
दोषी कौन पता नहीं – SDM
वहीं, रोपवे में अब भी कुछ सुधार मैनुअल से ऑटोमैटिक करने के लिए करने है, जिसमें 2 महीने का समय लगेगा। वही जांच में दोषी के संबंध में पूछे जाने पर SDM ने कहा कि रिपोर्ट ऊपर भेज दी गई है और दोषी कौन अब तक पता नहीं।
पहले भी हो चुकी है घटना
बता दें कि बीते 24 अप्रैल को हुई डोंगरगढ़ स्थित मां बम्लेश्वरी मंदिर रोपवे में यह कोई पहली घटना नहीं है, पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी है। वहीं मंदिर ट्रस्ट समिति ने इस घटना के बाद अब जांच रिपोर्ट के आधार पर आवश्यक सुधार कर रोपवे संचालन को शुरू करने की बात कही।