Vayam Bharat

यात्री कृपया ध्यान दें… छत्‍तीसगढ़ से गुजरने वाली 6 ट्रेनों के बदले रूट, कटनी स्टेशन पर है स्‍टॉपेज

रायपुर। पश्चिम मध्य रेलवे में जबलपुर रेल मंडल के कटनी मुरवाड़ा-बीना रेलवे स्टेशनों के बीच दमोह रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन को जोड़ने का काम 26 अगस्त से नौ सितंबर तक अलग-अलग तारीखों में किया जाएगा. वहीं उमरिया रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन से जोड़ने का काम 24 अगस्त से पांच सितंबर तक चलेगा. इसके कारण रेलवे ने छत्‍तीसगढ़ से गुजरने वाली छह एक्सप्रेस ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है. इन सभी ट्रेनों का ठहराव कटनी रेलवे स्टेशन में दिया जा रहा है.

Advertisement

इन ट्रेनों के बदले गए रूट

रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि 31 अगस्त और नौ सितंबर को ट्रेन नंबर 12823 दुर्ग-निज़ामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू कटनी–कटनी-सतना-ओहन केबिन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन होकर चलेगी. वहीं आठ और 10 सितंबर को ट्रेन नंबर 12824 निज़ामुद्दीन-दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन-ओहन केबिन- कटनी- न्यू कटनी होकर चलेगी.

12 सितंबर को ट्रेन नंबर 22407 अंबिकापुर-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू कटनी-कटनी-सतना-ओहन केबिन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन होकर चलेगी. 12 सितंबर को ऊधमपुर से रवाना होने वाली ट्रेन नंबर 12550 ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँंसी जंक्शन-ओहन केबिन-सतना- कटनी- न्यू कटनी होकर चलेगी.

चार व 11 सितंबर को ट्रेन नंबर 20808 अमृतसर-विशाखापटनम एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन-ओहन केबिन-सतना-कटनी-न्यू कटनी होकर चलेगी. 27 अगस्त को ट्रेन नंबर 22829 भुज-शालीमार एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संत हिरदाराम नगर-भोपाल-इटारसी-जबलपुर-कटनी-न्यू कटनी होकर चलेगी।इन सभी ट्रेनों का ठहराव दो मिनट तक कटनी साउथ स्टेशन में दिया गया है.

Advertisements