भारतीय रेलवे ने बताया है कि गाड़ी संख्या – 12521 बरौनी-एर्णाकुलम राप्ती सागर एक्सप्रेस 28 अप्रैल 2025 को बरौनी से खुलकर गोरखपुर-ऐशबाग-कानपुर सेंट्रल के रास्ते चलेगी. गाड़ी संख्या – 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल 28 और 29 अप्रैल को छपरा-गोरखपुर-लखनऊ-कानपुर सेंट्रल के मार्ग से रवाना होगी.
गोरखपुर-गोरखपुर कैंट के बीच तीसरी रेल लाइन के निर्माण कार्य के चलते कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट, नियंत्रित और पुनर्निर्धारित किया गया है. गर्मी के इस मौसम में यात्रियों को इससे काफी असुविधा हो रही है. बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस और मथुरा-छपरा एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें चार से पांच घंटे की देरी से चल रही हैं.
गाड़ी संख्या – 22552 जालंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस अब भटनी-छपरा ग्रामीण-मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-दरभंगा के रास्ते चलेगी, जबकि 02563 और 02565 क्लोन एक्सप्रेस ट्रेनों को छपरा से कानपुर के रास्ते डायवर्ट किया गया है.
रेल यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर यह भी है कि दानापुर-सहरसा-दानापुर स्पेशल ट्रेन (03350/03349) का परिचालन अब सुपौल तक बढ़ा दिया गया है. यह ट्रेन 29 अप्रैल, 2025 से दानापुर से सुबह 4:30 बजे रवाना होकर सहरसा होते हुए सुपौल पहुंचेगी. इसी प्रकार, वापसी में भी सुपौल से दानापुर तक इसका संचालन होगा.