आंध्र प्रदेश के नेल्लोर की गुंडे के जेल में जाने के बाद उसकी गर्लफ्रेंड कथित रूप से उसका गैंग चला रही है. इसी आरोप के बाद पुलिस ने डॉन की गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार किया है. हालांकि डॉन की गर्लफ्रेंड ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को खारिज किया है. महिला का कहना है कि उसे पुलिस फंसाने की कोशिश कर रही है. फिलहाल मामले में पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला नेल्लोर के कुख्यात गुंडे श्रीकांत से जुड़ा हुआ है. श्रीकांत की प्रेमिका अरुणा का हाल ही में अपने बॉयफ्रेंड के साथ एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें अरुणा और श्रीकांत एक सरकारी हॉस्पिटल में रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं. पुलिस ने दोनों के आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद जांच शुरू कर दी. श्रीकांत 2018 से हत्या के एक मामले में जेल में बंद है. इसके बावजूद भी उसका गैंग एक्टिव है और शहर में अपराधों को अंजाम दे रहा है.
पुलिस ने बताया कि अरुणा ने 4 दिन पहले ही एक ओसीआई को फोन लगाकर धमकी दी थी. अरुणा ने ओसीआई शख्स से कहा था कि वह गृह मंत्रालय से बोल रही है. पूरे मामले में पीड़ित भागते हुए पुलिस के पास पहुंचा और महिला के खिलाफ मामला दर्ज कराया. एक अन्य पीड़ित ने पुलिस को बताया कि अरुणा ने उसका घर किराए पर लिया और अब उसे किराया भी नहीं दे रही साथ ही मकान पर कब्जा भी जमाए हुए है. इन शिकायतों के अलावा अरुणा पर और भी कई मामले दर्ज हैं. नौकरी के नाम पर भी वसूली करने के आरोप महिला पर लगे हैं.
महिला ने दी सफाई
अरुणा ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उसका कहना है कि उसे जबरन फंसाया जा रहा है. अरुणा ने कहा कि जब वह रास्ते से जा रही थी पुलिसकर्मियों ने उसे रोका और उसकी कार में खुद ही गांजा डालने लगे. हालांकि अरुणा पर लगे संगीन आरोपों के बाद अब पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने उसके खिलाफ जांच शुरू की है.
कुछ दिन पहले ही एक वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है. अरुणा ने नेल्लोर के सरकारी हॉस्पिटल में उम्रकैद की सजा काट रहे अपने बॉयफ्रेंड के साथ रोमांस किया. बता दें कि गुडूर के श्रीकांत को हत्या के मामले में कोर्ट ने सजा सुनाई थी. श्रीकांत 2010 से सेंट्रल जेल में कैदी है. 2014 में वह जेल से फरार हो गया था. जिसके बाद पुलिस ने उसे 2018 में फिर से गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया था. वह तभी से जेल में है.