रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार ने मुंबई इंडियंस (MI) पर जीत हासिल की, पर उन्हें जुर्माना भरना पड़ा है. आईपीएल-2025 के 20वें मैच के दौरान धीमी ओवर गति (slow over-rate) के कारण उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.
आरसीबी ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सोमवार को खेले गए रोमांचक मैच में 12 रनों से जीत दर्ज करते हुए वानखेड़े स्टेडियम में 6 मैचों से चले आ रहे अपने हार के सिलसिले को खत्म किया.
आरसीबी ने विराट कोहली (67) और कप्तान रजत पाटीदार (64) के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत 5 विकेट पर 221 रन बनाने के बाद मुंबई इंडियंस को 9 विकेट पर 209 रन पर रोककर इस टीम के खिलाफ 2015 के बाद पहली बार जीत दर्ज की.
आईपीएल के एक बयान में कहा गया, ‘आईपीएल की न्यूनतम ओवर गति से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, इसलिए रजत पाटीदार 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.’
आरसीबी की टीम अभी 6 अंक लेकर तालिका में तीसरे स्थान पर है. उसका अगला मैच 10 अप्रैल को बेंगलुरु में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ होगा.