महादेव की शाही सवारी : सतना के बिरसिंहपुर में भक्तों ने की आरती

 

Advertisement

सतना : सतना के बिरसिंहपुर में महाशिवरात्रि से एक दिन पहले गैवीनाथ महादेव की शाही सवारी निकाली गई. प्राचीन शिवालय में विशेष रुद्राभिषेक के बाद भगवान को रथ में विराजमान किया गया.

शाही सवारी के दौरान युवाओं की टोलियां ढोल-नगाड़ों की थाप पर नृत्य करती रहीं. भक्त डमरू और त्रिशूल लेकर नाच रहे थे. मार्ग में जगह-जगह लोगों ने भगवान की आरती उतारी। शोभायात्रा में शिव रूप की सजीव झांकियां भी शामिल थीं.

गैविनाथ धाम की एक विशेषता है कि यहां खंडित शिवलिंग की पूजा होती है. मुगल शासक औरंगजेब ने खजाने की लालच में इस शिवलिंग पर तलवार से प्रहार किए थे. कहा जाता है कि तब शिवलिंग से दूध और शहद के बाद रक्त की धारा बही थी. आज भी शिवलिंग पर तलवार के निशान मौजूद हैं.

जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर स्थित इस मंदिर में रोज श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. शिवरात्रि पर यहां भक्तों की संख्या और बढ़ जाती है. सतना और आसपास के हजारों लोग यहां आकर शिवलिंग पर जल और बेलपत्र चढ़ाते हैं.

गैविनाथ धाम में तालाब के एक ओर भोलेनाथ का मंदिर है। दूसरी ओर माता पार्वती का मंदिर स्थित है. महिलाएं शिवलिंग पर जलाभिषेक के बाद माता पार्वती की पूजा करती हैं. बुधवार को महाशिवरात्रि पर यहां शिव-पार्वती विवाह का आयोजन किया जाएगा.

Advertisements