RRB NTPC 2025: 11,558 पदों पर भर्ती, जानें परीक्षा तिथि और एडमिट कार्ड अपडेट…

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) आरआरबी एनटीपीसी के जरिए 11558 पदों पर भर्तियां करेगा. इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया समाप्त हो गई है. अब अभ्यर्थियों को एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड का इंतजार है. एग्जाम शेड्यूल आरआबी की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जारी किया जाएगा. आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के तहत आवेदकों का चयन दो चरणों में किया जाना है. आइए जानते हैं कि एग्जाम डेट और एडमिट कार्ड पर क्या अपडेट है.

Advertisement

कुल पदों में 8113 पद ग्रेजुएट लेवल के और 3445 अंडर ग्रेजुएट स्तर के शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भर्ती बोर्ड आरआरबी एनटीपीसी के लिए जल्द ही एग्जाम डेट घोषित कर सकता है. परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में देश भर में निर्धारित विभिन्न केंद्रों पर किया जाना है. सीबीटी एग्जाम में सफल कैंडिडेट आगे की चयन प्रक्रिया में शामिल होंगे. एग्जाम शेड्यूल जारी होने के बाद कैंडिडेट यहां बताए गए स्टेप्स के जरिए चेक कर सकते हैं.

RRB NTPC Exam 2025 Date How to Check: ऐसे चेक कर सकते हैं एग्जाम शेड्यूल

  • RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं.
  • होम पेज पर दिए गए आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम शेड्यूल लिंक पर क्लिक करें.
  • एक पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
  • अब चेक करें और प्रिंट निकाल लें.

RRB NTPC 2025 Exam Pattern: क्या है आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम पैटर्न?

आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल सीबीटी 1 परीक्षा 90 मिनट की होगी. एग्जाम में सामान्य जागरूकता (40 प्रश्न), गणित (30 प्रश्न), सामान्य बुद्धि और तर्क (30 प्रश्न) पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न 1-1 नंबरों के होंगे और प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/3 नंबर काटे जाएंगे. आरआरबी एनटीपीसी ग्रेजुएट लेवल पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 14 सितंबर 2024 से शुरू होकर 13 अक्टूबर 2024 तक चली थी.वहीं अंडर ग्रेजुएट पदों के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस 21 सितंबर 2024 से 20 अक्टूबर 2024 तक चला था. अधिक जानकारी के लिए आवेदक रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.

Advertisements