RRB RPF Constable Exam City Slip 2025: यहां से डाउनलोड करें रेलवे कॉन्स्टेबल की एग्जाम सिटी स्लिप जारी, 2 मार्च से एग्जाम 

rrb rpf constable exam city slip 2025: रेलवे कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने आधिकारिक वेबसाइट पर CEN RPF 02/2024 (कॉन्स्टेबल) भर्ती परीक्षा के लिए शहर की सूचना पर्ची (RRB RPF Constable Exam City Slip) जारी कर दी है

Advertisement

जिन उम्मीदवारों ने RRB RPF कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आवेदन किया था, वे RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. अभी एग्जाम सिटी स्लिप चेक करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें-

RRB RPF Constable Exam Date 2025: मार्च में होगी परीक्षा

रेलवे आरपीएफ कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा मार्च में आयोजित की जाएगी. आरआरबी द्वारा जारी अस्थायी कार्यक्रम के अनुसार, RPF कॉन्स्टेबल रिक्रूटमेंट एग्जाम 2 मार्च से शुरू होंगे और 20 मार्च 2025 तक चलेंगे. एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले जारी किया जाएगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ताजा जानकारी के लिए वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.

rrb rpf constable exam pattern: कैसे होगा एग्जाम?

परीक्षा की कुल समय अवधि 90 मिनट है. उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा में 120 सवालों के जवाब देने होंगे, जिसमें प्रत्येक सवाल के लिए एक अंक होगा. ध्यान रहे भर्ती परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी. गलत उत्तरों के लिए एक तिहाई नेगेटिव मार्किंग के तौर पर काटे जाएंगे. हालांकि अटेंप्ट न किए गए प्रश्नों पर कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी और न कोई अंक दिया जाएगा.

चयन प्रक्रिया

सीबीटी में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुने गए उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), शारीरिक माप परीक्षण (PMT) और दस्तावेज सत्यापन (DV) के लिए बुलाया जाएगा.

RRB RPF Constable PET

महिलाओं को 3 मिनट 40 सेकेंड में 800 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. लंबी कूद 9 फीट और ऊंची कूद 3 फीट है. वहीं पुरुषों को 5 मिनट 45 सेकेंड में 16 मीटर की दौड़ पूरी करनी होगी. लंबी कूद 14 फीट और ऊंची कूद 4 फीट है.

RRB RPF Constable Salary

कॉन्स्टेबल (कार्यकारी) पद चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग लेवल-3 के तहत शुरुआती वेतन 21700 रुपये मिलेगा.

बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से आरआरबी आरपीएफ कॉन्स्टेबल की कुल 4208 रिक्तियों को भरा जाएगा. इसके ऑनलाइन आवेदन 15 अप्रैल 2024 से 14 मई 2024 तक मांगे गए थे.

Advertisements