महाराष्ट्र में पुणे जिले के खेड़ शिवपुर इलाके में एक निजी वाहन से बड़ी मात्रा में पैसे जब्त किए गए हैं. शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि जब्त की गई रकम चार से पांच करोड़ रुपये है. यह गाड़ी पुणे से कोल्हापुर जा रही थी.
यह मामला चुनाव के मद्देनजर पुणे ग्रामीण पुलिस द्वारा गांव शिवपुर टोल बूथ की जांच के बाद सामने आया है. सफेद रंग की इनोवा को राजगढ़ थाने ले जाया गया. इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. बता दें कि महाराष्ट्र में चुनाव का ऐलान हो चुका है जिसके बाद से पुलिस इस तरह के चेकिंग अभियान चला रही है.
विधायक के बेटे की है कार
जानकारी के मुताबिक कार में सांगोला विधायक शाहजी बापू पाटिल के कार्यकर्ता शाहजी नलावडे सवार थे. शहाजी बापू एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना पार्टी से विधायक हैं. प्रारंभिक जानकारी मिल रही है कि जिस कार से कैश जब्त हुआ है वह शाहजी बापू पाटिल के बेटे की है.
#WATCH | Maharashtra: A total of Rs 5 crores cash was found in a car during Nakabandi by Pune Rural Police at Khed Shivapur toll Naka yesterday. Four people who were travelling in the car including the driver were questioned. Cash has been handed over to officials of the Income… pic.twitter.com/kcQtKZhcI8
— ANI (@ANI) October 22, 2024
पुलिस ने आयकर विभाग को सौंपी नकदी
पुणे ग्रामीण पुलिस ने सोमवार देर रात खेड़ शिवपुर टोल प्लाजा पर नियमित वाहन चेकिंग के दौरान 5 करोड़ रुपये कैश जब्त किया. ये पैसे एक सफेद इनोवा में मिले. पैसे के स्रोत को लेकर आगे की जांच के लिए नकदी को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है.
गाड़ी में सवार थे चार लोग
कैश जब्त करने के बाद पुलिस ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए तत्काल स्थानीय तहसीलदार और रिटर्निंग अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाया. शीर्ष पुलिस अधिकारी ने आजतक से पुष्टि की है कि गाड़ी में पाए गए चार व्यक्तियों से शुरुआती पूछताछ की गई.
हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और आगे की जांच जारी है. अधिकारी ने कहा, ‘नकदी किस उद्देश्य से ले जाई जा रही थी इसकी जांच चल रही है. जांच आगे बढ़ने पर अधिक जानकारी सामने आएगी.’
‘कार का मेरे परिवार से कुछ लेना-देना नहीं’
इस मामले पर शिवसेना विधायक शाहजी बापू पाटिल ने कहा कि ये कार मेरी या मेरे परिवार की नहीं है और इसका हमसे कोई लेना-देना नहीं है. दिन-रात संजय राउत हमें ही दिख रहे हैं. जब से हम बगावत में सफल हुए हैं, तब से संजय राउत हमें निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं. कार जिस अमोल नलवड़े की है, वह यह नहीं बता सकता कि वह किस पार्टी से है.