Vayam Bharat

पुणे में शिवसेना विधायक के बेटे की कार से 5 करोड़ रुपये जब्त, हिरासत में चार लोग

महाराष्ट्र में पुणे जिले के खेड़ शिवपुर इलाके में एक निजी वाहन से बड़ी मात्रा में पैसे जब्त किए गए हैं. शुरुआती जानकारी में सामने आया है कि जब्त की गई रकम चार से पांच करोड़ रुपये है. यह गाड़ी पुणे से कोल्हापुर जा रही थी.

Advertisement

यह मामला चुनाव के मद्देनजर पुणे ग्रामीण पुलिस द्वारा गांव शिवपुर टोल बूथ की जांच के बाद सामने आया है. सफेद रंग की इनोवा को राजगढ़ थाने ले जाया गया. इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है. बता दें कि महाराष्ट्र में चुनाव का ऐलान हो चुका है जिसके बाद से पुलिस इस तरह के चेकिंग अभियान चला रही है.

विधायक के बेटे की है कार

जानकारी के मुताबिक कार में सांगोला विधायक शाहजी बापू पाटिल के कार्यकर्ता शाहजी नलावडे सवार थे. शहाजी बापू एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना पार्टी से विधायक हैं. प्रारंभिक जानकारी मिल रही है कि जिस कार से कैश जब्त हुआ है वह शाहजी बापू पाटिल के बेटे की है.

पुलिस ने आयकर विभाग को सौंपी नकदी

पुणे ग्रामीण पुलिस ने सोमवार देर रात खेड़ शिवपुर टोल प्लाजा पर नियमित वाहन चेकिंग के दौरान 5 करोड़ रुपये कैश जब्त किया. ये पैसे एक सफेद इनोवा में मिले. पैसे के स्रोत को लेकर आगे की जांच के लिए नकदी को आयकर विभाग को सौंप दिया गया है.

गाड़ी में सवार थे चार लोग

कैश जब्त करने के बाद पुलिस ने प्रोटोकॉल का पालन करते हुए तत्काल स्थानीय तहसीलदार और रिटर्निंग अधिकारियों को घटनास्थल पर बुलाया. शीर्ष पुलिस अधिकारी ने आजतक से पुष्टि की है कि गाड़ी में पाए गए चार व्यक्तियों से शुरुआती पूछताछ की गई.

हालांकि अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है और आगे की जांच जारी है. अधिकारी ने कहा, ‘नकदी किस उद्देश्य से ले जाई जा रही थी इसकी जांच चल रही है. जांच आगे बढ़ने पर अधिक जानकारी सामने आएगी.’

‘कार का मेरे परिवार से कुछ लेना-देना नहीं’

इस मामले पर शिवसेना विधायक शाहजी बापू पाटिल ने कहा कि ये कार मेरी या मेरे परिवार की नहीं है और इसका हमसे कोई लेना-देना नहीं है. दिन-रात संजय राउत हमें ही दिख रहे हैं. जब से हम बगावत में सफल हुए हैं, तब से संजय राउत हमें निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं. कार जिस अमोल नलवड़े की है, वह यह नहीं बता सकता कि वह किस पार्टी से है.

Advertisements