Vayam Bharat

RSS के ऑर्गेनाइजर में दावा- अजित से गठबंधन के कारण नुकसान, पूछा- जब BJP-शिंदे सेना के पास पर्याप्त बहुमत, तो अजित को साथ क्यों लिया

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुडे ऑर्गेनाइजर में छपे एक आर्टिकल में लिखा गया है कि लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा देने वाली BJP महज 240 सीटों पर लड़खड़ा गई, इसका कारण यह है कि भाजपा नेताओं का अति आत्मविश्वास. ‘आएगा तो मोदी ही’ इस भरोसे में रहने वाले कार्यकर्ता ‘जमीनी हकीकत’ से अनभिज्ञ रहते हैं.

Advertisement

महाराष्ट्र में अजित पवार से हाथ मिलाने और कांग्रेस नेताओं को पार्टी में लेने से भाजपा को झटका लगा है. संघ के स्वयंसेवक रतन शारदा ने इस लेख में सवाल उठाया है कि जब बीजेपी और शिंदे शिवसेना के पास पर्याप्त बहुमत है तो अजित को साथ क्यों लिया?

कई साल तक कांग्रेस की जिस विचारधारा के साथ लड़ाई लड़ी, सत्ता के लिए उसके लोगों को भाजपा ने साथ में लिया, इससे कार्यकर्ता दु:खी हो गए. भगवा आतंकवाद का आरोप लगाने और 26/11 को संघ की साजिश बताने वाले कांग्रेस नेता को भाजपा में शामिल किया. इससे संघ के स्वयंसेवकों को ठेस पहुंची है.

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के 25वें स्थापना दिवस समारोह पर मुंबई में पार्टी अध्यक्ष और महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार ने NDA सरकार में कैबिनेट पोर्टफोलियो की फिर से मांग की. उन्होंने कहा कि हम कैबिनेट से कम कोई पद स्वीकार नहीं करेंगे, क्योंकि भाजपा ने हमसे कहा था कि उन्हें अपने सहयोगियों को कैबिनेट पद देने की जरूरत है.

हालांकि, कैबिनेट न मिलने पर भी उन्होंने NDA के साथ रहने की बात की. उन्होंने कहा- हम NDA का हिस्सा बने रहेंगे. NDA की फिलहाल 284 सीटें हैं, लेकिन लोकसभा सत्र शुरू होते-होते ये आंकड़ा 300 पार हो जाएगा.

भाजपा की ओर से NCP के राज्यसभा सांसद को राज्य मंत्री का पद ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने इसे डिमोशन बताते हुए ठुकरा दिया था. केंद्र सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके प्रफुल्ल पटेल ने कहा था कि उन्हें स्वतंत्र प्रभार वाले राज्य मंत्री का पद स्वीकार करना उचित नहीं लगा. इसलिए हम कुछ दिन इंतजार करने को तैयार है, लेकिन हमें कैबिनेट पद ही चाहिए.

Advertisements