दिल्ली में 26 से 28 अगस्त तक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का बड़ा कार्यक्रम है. इस कार्यक्रम में संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत भी मौजूद रहेंगे. भागवत आज से हफ्तेभर के प्रवास पर दिल्ली में रहेंगे. 26, 27, 28 को सरसंघचालक मोहन भागवत संघ शताब्दी वर्ष पर दिल्ली के विज्ञान भवन में “100 वर्ष की संघ यात्रा : नए क्षितिज” विषय पर संवाद करेंगे.
मोहन भागवत के इस संवाद कार्यक्रम में समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले ऊंच पदस्त लोगों को आमंत्रित किया गया है. इस बीच बीजेपी और संघ परिवार के अनुषांगिक संगठनों से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण पदाधिकारी और राजनेता मुलाकात कर सकते हैं.
2 अक्टूबर को नागपुर में विजयादशमी उत्सव
इसमें विभिन्न क्षेत्रों के हजारों लोग भाग लेंगे. यह आयोजन RSS के शताब्दी समारोह की शुरुआत का हिस्सा है, जो 2 अक्टूबर 2025 को नागपुर में विजयादशमी उत्सव के साथ औपचारिक रूप से शुरू होगा. शताब्दी वर्ष के मौके पर देशभर में हर शाखा पर विजयादशमी का आयोजन होगा. इस अभियान में स्वयंसेवक घर-घर जाकर संघ के उद्देश्यों को लोगों तक पहुंचाएंगे.
इसके अलावा जिला स्तर पर भी बैठकों का आयोजन होगा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित विजयादशमी उत्सव में भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि होंगे और सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत जी का संबोधन होगा.
5 से 7 सितंबर तक RSS की समन्वय बैठक
आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक 5 से 7 सितंबर तक जोधपुर में होगी. इस बैठक में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सहित कई प्रमुख पदाधिकारी और 32 अनुषंगिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे. बैठक में राष्ट्रीय एकता, सुरक्षा और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा होगी और विभिन्न संगठनों के बीच समन्वय स्थापित किया जाएगा.