व्यापमं कांड के व्हिसल ब्लोअर और आरटीआई कार्यकर्ता आशीष चतुर्वेदी एक बार फिर विवादों में हैं। आशीष के खिलाफ जेएमएफसी कोर्ट से गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था, जिसे तामील कराने के लिए पुलिस उनके घर पहुंची थी।
यहां पुलिस के साथ चलने से इनकार किया, जब पुलिसकर्मियों ने पकड़ा तो बहस होने लगी। फिर आशीष ने अपना सिर घर की दीवार में मारना शुरू कर दिया। जब झांसी रोड थाने के एसआई आशीष शर्मा ने उन्हें रोका तो उन पर भी हमला कर दिया।
इससे एसआई आशीष शर्मा के सिर में चोट आई, जिसके चलते उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसआई पर हमले के मामले में आरटीआई कार्यकर्ता आशीष चतुर्वेदी, उसके पिता ओमप्रकाश चतुर्वेदी और मां विनीता चतुर्वेदी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। आरटीआई कार्यकर्ता आशीष भी कोर्ट से निकलने के बाद निजी अस्पताल पहुंचे।
जारी हुआ था गिरफ्तार वारंट
मार्च 2019 में आशीष के मोबाइल पर हरेंद्र तोमर नाम के व्यक्ति का कॉल आया था। हरेंद्र ने आशीष को धमकी दी थी। इस मामले में आशीष की ओर से झांसी रोड थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। इस प्रकरण में आशीष को बतौर साक्षी कोर्ट में पेश होना है।
लगातार कोर्ट से नोटिस और वारंट जारी होने के बाद भी वह कोर्ट नहीं पहुंचे। इसके चलते जेएमएफसी ज्योत्सना ग्रेबियल द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया। इसी के चलते झांसी रोड थाने के एसआइ आशीष शर्मा फोर्स के साथ आशीष के घर पहुंचे। यहां विवाद हो गया।