RTI से खुला राज, EOW ने मारा छापा, डिंडोरी में बीज वितरण घोटाले की जांच तेज

डिंडोरी :  जिला मुख्यालय स्थित उपसंचालक कृषि विभाग कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक से जबलपुर EOW की टीम ने दबिश दे दी. EOW टीम के दफ्तर पहुंचते ही कई अधिकारी कर्मचारी इधर उधर भागते दिखाई दिए. यह कृषि विभाग कार्यालय कोतवाली थाना के ठीक सामने मौजूद हैं जहां लगभग तीन घंटे EOW की टीम अधिकारियों से पूछताछ करती रही.

Advertisement

बीज वितरण घोटाला मामला : सूत्रों की माने तो वर्ष 2021 – 22 में जिले के सातों विकासखंडों के किसानों के लिए सरकार से चना और मसूर के बीज टरफा योजना के तहत वितरित करने पहुंचा था. लेकिन बीज वितरण के दौरान भारी अनियमितता की गई थी,इसका खुलासा आरटीआई कार्यकर्ता रूपभान सिंह पाराशर ने किया था.

कुछ जांच भी की गई लेकिन अधिकारियों के प्रभाव और दबाव के चलते मामला दब गया था,फिर कुछ महीने पहले मामला बीज वितरण का विधानसभा में भी विपक्ष ने उठाया लेकिन जांच ठंडे बस्ते में चली गई. वही इसकी शिकायत जबलपुर EOW में की गई थी,जबलपुर EOW के डीएसपी स्वर्णजीत सिंह धामी बुधवार को डिंडोरी के अलग अलग विकासखंडों में दबिश देते हुए बीज वितरण से जुड़े दस्तावेज खंगालने पहुंचे और दस्तावेज के साथ ब्लॉक के अधिकारियों को जबलपुर EOW कार्यालय बुलवाया गया हैं.

मचा हड़कंप

EOW जबलपुर की कृषि विभाग डिंडोरी में दबिश के बाद कृषि विभाग के अधिकारियों में हड़कंप मच गया,सूत्रों की माने तो बीज वितरण से जुड़े दस्तावेज के सवालों पर कृषि विभाग के अधिकारी बंगले झांकते दिखाई दिए, तो कुछ गोल मोल जवाब देते रहे.

वही कृषि विभाग डिंडोरी समेत ब्लाक के अधिकारियों को बीज वितरण के समस्त दस्तावेज के साथ जबलपुर EOW कार्यालय बुलवाया गया हैं,जांच के बाद बड़ी कार्यवाही होने के संकेत EOW टीम से प्राप्त हुए हैं,वही कुछ ब्लाक ऐसे है जहां बीज वितरण से जुड़े दस्तावेज है ही नहीं

Advertisements