भ्रष्टाचार में फंसे आरटीओ इंस्पेक्टर: जालौर, जोधपुर और सिरोही के 6 ठिकानों पर एसीबी की छापेमारी, करोड़ों की लेनदेन

सिरोही: सिरोही में तैनात आरटीओ इंस्पेक्टर सुजानाराम चौधरी के खिलाफ भ्रष्टाचार करके गलत तरीके से पैसे कमाने की शिकायत मिलने पर शनिवार को एसीबी की आधा दर्जन टीमों ने उनके जालोर, जोधपुर और सिरोही स्थित विभिन्न ठिकानों पर एक साथ दबिश दी. इस दौरान एसीबी की टीम ने मामले से जुड़े अन्य कड़ियों की भी जांच कर रही है. एसीबी को कुछ दिनों पहले शिकायत मिली थी कि सिरोही में तैनात आरटीओ इंस्पेक्टर सुजानाराम चौधरी ने भ्रष्टाचार कर गलत तरीके से पैसा कमाया है. शिकायत मिलने के बाद एसीबी की ओर से गोपनीय जांच के दौरान इसकी पुष्टि की गई कि इंस्पेक्टर के पास आय से ज्यादा संपत्ति है. उसके बाद कार्रवाई की रुपरेखा तैयार कर दबिश दी गई.

Advertisement

एसीबी ने आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज कर राजस्थान के सिरोही माउंट आबू जालौर जोधपुर व भीनमाल सहित 6 ठिकानों पर टीम ने रेड मारी है. 12 से ज्यादा टीम सर्च में जुटी हुई है. आरटीओ इंस्पेक्टर की सेवा के दौरान आए से 201 प्रतिशत अधिक संपत्ति पाया गया है. एसीबी सर्च में आरटीओ इंस्पेक्टर सूजनाराम चौधरी की 15 से ज्यादा प्रॉपर्टी, आवासीय व्यवसाय मकान, दुकान, भूखंड बिल मिले हैं. 7 बैंकों में करोड़ों रुपए का लेनदेन भी मिला है. इसके साथ ही खाते में 12 लाख रूपये बैलेंस भी है. एसीबी की एक दर्जन से अधिक टीम आरटीओ के आरोपी इंस्पेक्टर के ठिकानों के सर्च में जुटी हुई नजर आ रही है.

फिलहाल एसीबी की टीम ने 6 ठिकानों पर सर्च की कार्रवाई जारी रखी है. इन 6 ठिकानों में पहला जालौर जिले के भीनमाल में गांव कुशालपुरा स्थित घर, दूसरा जोधपुर के गांव आशापुरा स्थिति सिटी स्थित घर, तीसरा जोधपुर में राजस्थान आवास मंडल के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित मकान, चौथा जोधपुर के सेक्टर, पांचवा शास्त्री नगर स्थित दुकान और छठवा सिरोही के हाडा लकड़ा माउंट आबू स्थित मकान पर एसीबी का सर्च जारी है. फिलहाल एसीबी की टीम ने आरटीओ सब इंस्पेक्टर सुजानाराम को एसीबी की टीम हिरासत में लेकर भीनमाल लेकर रवाना हुई है.

Advertisements