उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश की सीमा पर मिर्ज़ापुर जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र में बुधवार देर शाम एक घटना ने आक्रोश को जन्म दिया. मिर्ज़ापुर-रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यूपी-एमपी सीमा पर मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के आरटीओ विभाग की टीम ने एक ट्रक चालक के साथ मारपीट की और उसे घायल कर दिया.
घटना के अनुसार, 35 वर्षीय ट्रक चालक शिव बहोर साकेत, जो कि मध्यप्रदेश के पटेहरा जिले का निवासी है, कटनी से दाल लादकर बिहार जा रहा था. जब उसने यूपी-एमपी सीमा पर सीमा शुल्क या इंट्री फीस का भुगतान नहीं किया, तो आरटीओ टीम के चार सदस्य उसे बोलेरो से पीछा करते हुए भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव स्थित यादव ढाबा के पास रोकते हुए उस पर ईंट और पत्थर से हमला कर दिया.
इस घटना के बाद, अन्य ट्रक चालक आक्रोशित हो गए और उन्होंने आरटीओ टीम की दबंगई और अवैध वसूली के खिलाफ विरोध शुरू कर दिया. उन्होंने नेशनल हाईवे पर जाम लगाते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. एक घंटे बाद, ड्रमंडगंज पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घायल ट्रक चालक को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया भेजने की व्यवस्था की. जहां डॉक्टरों ने उसे उपचार दिया और बताया कि ट्रक चालक को सिर में चोटें आई हैं, लेकिन उसकी हालत सामान्य है.
प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने ट्रक चालक के साथ मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद ट्रक चालकों ने जाम समाप्त कर दिया. इस बीच, क्षेत्रीय लोगों ने आरटीओ मध्यप्रदेश की इस अवैध वसूली और मारपीट की कड़ी निंदा की. उन्होंने मांग की कि मध्यप्रदेश के सड़क परिवहन विभाग को इस मामले को गंभीरता से लेकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. ट्रक चालकों ने भी आरटीओ कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
इस घटना से ट्रक चालकों में रोष व्याप्त है और वे आरटीओ विभाग के कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं.