रीवा में महिला मरीज की मौत के बाद हंगामा: परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का लगाया आरोप, डॉक्टरों ने हार्ट अटैक को बताया कारण

मध्यप्रदेश: रीवा में एक महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा किया, लेकिन डॉक्टरों के सही कारण बताने पर परिजन शांत हो गए और शव घर ले गए. जानकारी के मुताबिक, रीवा के जेल मार्ग स्थित सिटी हॉस्पिटल में संगीता चतुर्वेदी नामक महिला को बच्चेदानी के ऑपरेशन के लिए भर्ती किया गया था. ऑपरेशन के बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और उन्हें सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.

Advertisement

परिजन अस्पताल प्रबंधन पर ऑपरेशन से पहले शुगर और बीपी की जांच न करने का आरोप लगा रहे थे. लेकिन सिटी हॉस्पिटल के डॉ. प्रियंक शर्मा ने स्पष्ट किया कि महिला पहले से ही हृदय रोगी और उच्च रक्तचाप व शुगर से पीड़ित थीं. ऑपरेशन से पहले परिजनों को पूरी जानकारी दी गई थी और कार्डियक फिटनेस की जांच भी करवाई गई थी.

डॉ. शर्मा के मुताबिक, महिला को लगातार ब्लीडिंग हो रही थी, जिससे ऑपरेशन जरूरी था. ऑपरेशन के दो दिन बाद महिला को हार्ट अटैक हुआ, जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया. सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के डॉक्टरों ने भी मौत का कारण हार्ट अटैक ही बताया.

डॉ. शर्मा ने यह भी बताया कि परिजनों का मुख्य मुद्दा इलाज से ज्यादा पैसों के लेन-देन को लेकर था, जिसे अस्पताल प्रशासन ने बाद में सुलझा लिया. अंत में परिजन शव लेकर अपने घर चले गए.

Advertisements