डीजे बजाने को लेकर बर्थडे पार्टी में बवाल, लाठी-डंडों से सजा मैहर का बैरियर

मैहर : मैहर में बुधवार रात जन्मदिन कार्यक्रम के बाद डीजे बजाने को लेकर विवाद हो गया.साहिलरा गांव में विवाद बढ़ने के बाद दो पक्षों में मारपीट तक पहुंच गई.

 

दरअसल, हनुमान टोला के काली कोल उर्फ छोटा डॉन और उनके साथी जन्म दिन पर डीजे लेकर साहिलरा पहुंचे थे.कार्यक्रम खत्म होने के बाद वे डीजे बजाते हुए लौट रहे थे.बांधा बैरियर के पास जतिन शर्मा से उनकी बहस हो गई. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्ष मारपीट करने पर उतारू हो गए.

 

डीजे लेकर बांधा बैरियर पर जमा हुए लोग

इसके बाद हनुमान टोला के लोग डीजे लेकर बांधा बैरियर पर जमा हो गए. पुलिस ने उन्हें वहां से हटाकर थाना मैहर बुला लिया.मां शारदा मंदिर की पार्किंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में लाठी-डंडों से लैस लोगों का वीडियो रिकॉर्ड हो गया है.
दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज किया गया है.
थाना प्रभारी अनिमेष द्विवेदी ने बताया कि जतिन शर्मा की शिकायत पर काली कोल और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ धारा 115, 296 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है.

 

वहीं दूसरी तरफ, विनय आदिवासी की शिकायत पर जतिन शर्मा के खिलाफ धारा 115, 296 बीएनएस और एससी/एसटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है.पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है.

Advertisements
Advertisement