महाराष्ट्र के नासिक में सकल हिंदू मोर्चा ने शुक्रवार को नासिक बंद का आह्वान किया. यह घोषणा बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमले के विरोध में थी. लेकिन भद्रकाली इलाके के कुछ दुकानदारों द्वारा इस अपील का पालन न करने के कारण इस इलाके में दो गुटों के बीच विवाद हो गया. इस दौरान एक गुट ने दूसरे गुटों पर पथराव किया और वाहनों में तोड़फोड़ की.
बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में महाराष्ट्र के नासिक में विरोध- प्रदर्शन हो रहा था..
तभी पत्थरबाजी शुरू हो गई.
पुलिस ने किसी तरह से मामले को शांत कराया है.#BangladeshHindus pic.twitter.com/ZIPAsGr2SU
— Vivek Gupta (@imvivekgupta) August 16, 2024
दरअसल, बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार गिरने के बाद से वहां के हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. ऐसे में बांग्लादेश के साथ-साथ भारत में भी इसका विरोध हो रहा है. इसको लेकर नासिक में सकल हिंदू मोर्चा ने शुक्रवार को नासिक बंद का आह्वान किया गया था.
DCP करण चौहान ने बताया कि नासिक में आज दो समूहों के आमने-सामने आने से कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई थी. लेकिन पुलिस ने समय रहते मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया. सकल हिंदू समाज ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में आज बंद का आह्वान किया था. इस दौरान एक बड़ी रैली भी निकाली गई.
लेकिन जब वह रैली शहर के पुराने इलाके में पहुंची तो उनका दूसरे समुदाय के लोगों से विवाद हो गया. इससे इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई. दो समूहों के आमने-सामने आने पर पथराव भी हुआ. लेकिन इसमें जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ. पुलिस ने पूरे शहर में भारी सुरक्षा तैनात कर दी है.