रीवा : ट्रेन में सफर के दौरान अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर बड़ा विवाद हो जाता है. अक्सर देखने को मिलता है कि मारपीट शुरू हो जाती है और वीडियो वायरल हो जाते हैं. ऐसी ही एक घटना रीवा से चलने बाली रेवांचल एक्सप्रेस ट्रेन में शराब पीकर हंगामा करने का सामने आया है.
जिसमें शराबियों ने एक यात्री की पिटाई कर दी. ये पूरा घटना क्रम रीवा से भोपाल जा रही ट्रेन का बताया जा रहा है. हंगामे के बाद युवक सतना में ही उतर गया. हंगामा करने वाला युवक रीवा नगर निगम में पदस्थ बताया जा रहा है.
अक्सर देखने को मिलता है कि ट्रेन में सफर के दौरान यात्रियों के बीच झड़प हो जाती है और मारपीट भी हो जाती है. रेलवे स्टेशन पर भी कई बार देखा गया है कि ट्रेन में चढ़ने और उतरने के दौरान विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. सीट को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है और छोटी-छोटी बातों पर विवाद बढ़ जाता है और बात मारपीट तक पहुंच जाती है.
ऐसा ही एक और घटना घटी है जो रेवांचल एक्सप्रेस की बताई जा रहा है जो रीवा से भोपाल जा रही है. रेवाचल ट्रेन रीवा से भोपाल जा रही थी जिसमें एक यात्री ने हंगामा कर दिया. बताया जा रहा है कि हंगामा करने वाला युवक रीवा नगर निगम में पदस्थ है। इस मारपीट की शिकायत रेलवे पुलिस को दे दी गई है पुलिस इस पूरे मामले की आगे की कार्रवाई कर रही है