ग्वालियर में जनसुनवाई में हंगामा… बहस के बाद तहसीलदार ने युवक को घसीटा, जानें पूरा मामला

ग्वालियर। कलेक्ट्रेट में मंगलवार को हुई जनसुनवाई में उस वक्त हंगामा हो गया, जब अवैध कॉलोनी की शिकायत लेकर पहुंचे एक युवक और डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार में तीखी बहस हो गई। बहस ऐसी बढ़ी कि सिटी सेंटर तहसीलदार कुलदीप दुबे ने युवक को खींच लिया, उसे घसीटा, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ा और उसका मोबाइल टूट गया। पुलिस ने युवक को हिरासत मे ले लिया है। हिरासत में लिया गया मिथुन परिहार मुरार क्षेत्र के करगवां गांव का रहने वाला है।

सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कॉलोनी बनाई

वह करगवां और बड़ागांव के बीच बन रही अवैध कॉलोनी की शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंचा था। मिथुन का आरोप है कि वहां सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कॉलोनी बनाई जा रही है, जिससे क्षेत्रवासी परेशान हैं। वह पिछले तीन वर्षों से इस मामले की शिकायत कर रहा है। 14 मार्च 2023 को भी जनसुनवाई में आवेदन दे चुका है, लेकिन हर बार उसे केवल आश्वासन दिया जाता है, कार्रवाई नहीं होती।

आखिर कब होगी कार्रवाई?

मंगलवार को भी मुरार तहसीलदार मधुलिका सिंह तोमर ने उसकी शिकायत सुनकर फिर आश्वासन दे दिया, जिससे वह नाराज हो गया और बोला आखिर कब होगी कार्रवाई? इसी बात को लेकर उसके साथ हाथापाई की गई। मिथुन की तीखी प्रतिक्रिया के बाद जनसुनवाई में मौजूद डिप्टी कलेक्टर अनिल राघव, एसडीएम विनोद सिंह, तहसीलदार शिवदत्त कटारे ने उसे चुप कराने की कोशिश की, लेकिन वह लगातार सवाल करता रहा।

अधिकारियों की शिकायत पर मिथुन को पकड़ा

इसी बीच सिटी सेंटर तहसीलदार कुलदीप दुबे पहुंचे और उसे बाहर करने लगे। जब मिथुन ने तहसीलदार दुबे से कहा, हाथ मत लगाओ, तो तहसीलदार ने उसे जबरन खींचा जिससे वह नीचे गिर गया और उसका मोबाइल टूट गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत हस्तक्षेप किया और अधिकारियों की शिकायत पर मिथुन को पकड़कर थाने ले गई।

Advertisements
Advertisement