Vayam Bharat

हरदोई में खाद के लिए बवाल, किसानों ने पुलिस की मौजूदगी में समिति अध्यक्ष को पीटा

हरदोई: भरखनी ब्लॉक क्षेत्र में डीएपी खाद की भीषण किल्लत है. खाद न मिलने से किसानों में गुस्सा भी देखने को मिल रहा है. शनिवार को आमतारा साधन सहकारी समिति पर खाद न मिलने से गुस्साए कुछ किसानों ने समिति अध्यक्ष को पुलिस की मौजूदगी में पीट दिया और फरार हो गए. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें आरोपी समिति अध्यक्ष से मारपीट करते दिखाई पड़ रहे हैं.

Advertisement

पचदेवरा थाना क्षेत्र में साधन सहकारी समिति आमतारा पर किसानों को वितरित करने के लिए 300 बोरी खाद आई थी, शनिवार को खाद का वितरण किया जा रहा था. समिति अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सचिव ब्रह्मप्रताप सिंह समिति पर मौजूद थे.

तभी क्षेत्र के सुल्तानपुर निवासी प्रशांत और सौरभ ने अपने गिरधरपुर निवासी साथियों के साथ मिलकर बवाल शुरू कर दिया. देखते ही देखते उपरोक्त आरोपियों ने पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह से मारपीट शुरू कर दी.काफी देर तक मारपीट होती रही पर पुलिस कर्मियों ने बीच बचाव करने का भी प्रयास नहीं किया.

जिसका वीडियो भी सामने आया है. अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह का आरोप है कि मारपीट के दौरान आरोपियों ने नगदी भी छीन ली। वहीं पचदेवरा थाना पुलिस का कहना है की तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisements