बलिया में बवाल: भाजपा नेता मुन्ना बहादुर सिंह और बिजली विभाग के अधिकारी में भिड़ंत, मुकदमा दर्ज

 

बलिया : तूल पकड़ रहा भाजपा नेता मुन्ना बहादुर सिंह और बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता (AC) के उपजा विवाद। आप को बताते चले कि 23 अगस्त को अधीक्षण अभियंता के कार्यालय पर बिजली की समस्या लेकर सगरपाली गांव के निवासी भाजपा नेता मुन्ना बहादुर सिंह कुछ समर्थकों के साथ गए थे जहां किसी बात पर विवाद उत्पन्न हो गया कार्यालय में उपजा विवाद मारपीट में बदल गया। इस घटना के बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है.

कोतवाली पुलिस ने बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता के तहरीर पर मुन्ना बहादुर सिंह पर नामजद और कुछ अज्ञात लोगो पर मुकदमा दर्ज कर आगे के कार्यवाही में जुट गए है. एसी-एसटी, सरकारी काम मे बांधा समेत कई गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.

 

वही दूसरी तरफ मुन्ना बहादुर पर मुकदमा दर्ज होने से उनके समर्थकों और ग्रामीणों में भी आक्रोश व्याप्त है.इस मामले में बैरिया के पूर्व भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह कोतवाली पहुंच कर मामले की जानकारी ली और बिजली विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पर भी मुकदमा दर्ज करने की मांग किया.पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह बिजली विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा करते हुए जमकर आरोप लगाया और भाजपा नेता मुन्ना बहादुर के समर्थन में खड़े दिखे.

 

कहा मुन्ना बहादुर जनसमस्या को लेकर पहुंचे थे जहां अधिकारी ने अभद्रता किया ऐसे अधिकारियों पर भी कार्यवाही होनी चाहिए.समर्थन करते हुए कहा क्रिया की प्रतिक्रिया होती है, अधिकारी बेलगाम हो गए है.अगर मुन्ना बहादुर ने गलती किया है कार्यवाही होगी लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी पर भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए.

इस पूरे मामले में एक तरफा मुकदमा होने की सूचना के बाद ग्रामीणों और भाजपा नेता के समर्थकों में आक्रोश व्याप्त है. बड़ी संख्या में ग्रामीण कोतवाली पहुंचे है मांग है कि मुन्ना बहादुर के खिलाफ एकतरफा कार्यवाही किया गया जो गलत है बिजली विभाग के अधीक्षण अभियंता पर भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए जिसे लेकर सुबह से ही भाजपा नेता के समर्थक कोतवाली पहुंचे है.


Advertisements
Advertisement