बालोद में बवाल: ईसाई प्रार्थना सभा पर हिंदू संगठनों का धावा, धर्मांतरण का आरोप

बालोद :  छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुंडरदेही नगर में रविवार को ईसाई मिशनरी की प्रार्थना सभा पर हिन्दू संगठनों ने धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. यह घटना गुंडरदेही–धमतरी मार्ग पर चैनगंज स्थित पंचराम के घर के तलघर में हुई, जहां सुबह से पुरुष, महिलाएं और बच्चे सामूहिक प्रार्थना में शामिल थे.

Advertisement1

सूचना पर बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और अन्य संगठन पहुंचे और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दौरान पुलिस और नेताओं के बीच तीखी बहस भी हुई.  एक हिन्दू नेता ने विवादित टिप्पणी करते हुए कहा कि “किसी को भागने मत देना, जो भागेगा उसे कूटना.”

मामला बढ़ने पर पुलिस ने कथित पास्टर और आयोजक समेत 22 लोगों को थाने ले जाकर पूछताछ की. बाद में प्रार्थना सभा में शामिल आठ लोगों के खिलाफ बिना अनुमति सभा आयोजित करने पर बीएनएसएस की धारा 170 के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इन्हें एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया, जहां से सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया.

टीआई मनीष शेंडे ने बताया कि अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. वहीं हिन्दू संगठनों ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र में प्रार्थना सभाओं के जरिए धर्म परिवर्तन कराने का रैकेट चल रहा है और इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.

Advertisements
Advertisement