बरेली के हॉस्पिटल में हंगामा! अधिवक्ता को घेरकर की गई पिटाई? CCTV में कैद पूरी वारदात

बरेली : महाराणा प्रताप जिला संयुक्त चिकित्सालय में एक नया विवाद सामने आया है. अधिवक्ता रोहतास कश्यप ने डॉक्टर और स्टाफ पर मारपीट का आरोप लगाया है.

Advertisement1

 

घटना 27 मई 2025 की है रोहताश अपने भाई सूरज को भर्ती कराने अस्पताल पहुंचे थे इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने भर्ती करने से मना कर दिया इस पर विवाद हुआ और उन्हें इमरजेंसी से बाहर निकाल दिया गया रोहतास का आरोप है कि जब उन्हें दोबारा इमरजेंसी बुलाया गया तो सफेद कपड़े और लाल जैकेट पहने एक व्यक्ति समेत सात आठ लोगों ने उन्हें घेर लिया और एक कमरे में ले जाकर उनका मोबाइल और पेन छीन लिया उनके साथ मारपीट की गई करीब आधे घंटे बाद उनका सामान वापस किया गया.

 

अस्पताल स्टाफ का कहना है मारपीट नहीं की गई है उन्होंने तीमारदार को सिर्फ कमरे में ले जाकर रखा और पुलिस को बुला लिया अस्पताल प्रशासन के मामले की शिकायत पुलिस और मंडलीय स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारी से की है पूरी घटना अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है पीड़ित ने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है अस्पताल के सफाई कर्मी ने भी रोहतास कश्यप पर आरोप लगाए हैं फिलहाल मामले को लेकर अस्पताल प्रशासन में हलचल मची हुई है.

Advertisements
Advertisement