बिहार विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को एसआईआर (स्पेशल इंसेंटिव रिवीजन) को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जबरदस्त टकराव देखने को मिला। विपक्षी विधायकों ने कार्यवाही शुरू होते ही वेल में घुसकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विपक्ष ने एसआईआर पर विशेष बहस की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया।
हंगामे के दौरान स्पीकर नंद किशोर यादव के चैंबर के बाहर भी विपक्षी विधायकों ने ‘नीतीश कुमार गद्दी छोड़ो’ जैसे नारे लगाए। सदन में रिपोर्टर टेबल तक पलट दी गई और एक मार्शल को चोट भी लगी। बताया जा रहा है कि राजद विधायक सुरेंद्र राम को मार्शल ने सदन में उठाकर पटक दिया। हंगामे की वजह से विधानसभा की कार्यवाही को कई बार स्थगित करना पड़ा, लेकिन इसी बीच छह विधेयक भी पारित कर दिए गए।
विपक्षी विधायक काले कपड़े पहनकर सदन में पहुंचे और लोकतंत्र खत्म करने की कोशिश का आरोप लगाया। तेजस्वी यादव ने एसआईआर की प्रक्रिया को गलत बताया और इस पर कार्यमंत्रणा समिति की बैठक बुलाने की मांग की। विधानसभा के साथ-साथ विधान परिषद में भी विपक्ष ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। बिहार विधानसभा का मानसून सत्र 25 जुलाई तक चलेगा।