Vayam Bharat

छिंदवाड़ा कॉलेज में हंगामा: प्रोफेसर पर छात्रा से दुर्व्यवहार का आरोप, ABVP ने किया जोरदार प्रदर्शन

छिंदवाड़ा: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) छिंदवाड़ा द्वारा महाविद्यालय प्राध्यापक द्वारा छात्रा के साथ आपत्तिजनक व्यवहार के विरोध में महाविद्यालय परिसर में जोरदार प्रदर्शन किया गया. साथ ही ABVP ने महाविद्यालय प्राचार्य को ज्ञापन सौंपकर मामले में शीघ्र कार्रवाई की मांग की.

Advertisement

12 दिसंबर 2024 (गुरुवार) को छिंदवाड़ा जिले के प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय पीजी कॉलेज में एक प्रोफेसर द्वारा एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ और आपत्तिजनक व्यवहार की घटना हुई.

ABVP ने कहा कि महाविद्यालय परिसर में इस तरह की घटनाएं बेहद निंदनीय हैं और इनसे महाविद्यालय की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े होते हैं. इसके अलावा महाविद्यालय परिसर में छात्रों की सुरक्षा के लिए कोई प्रभावी उपाय नहीं हैं.

महाविद्यालय परिसर में असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट, छेड़छाड़ जैसी घटनाओं को अंजाम दिया जाता है.
कई बार छात्रों और छात्राओं के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है.इन सभी घटनाओं पर ABVP ने महाविद्यालय प्रशासन और उच्च शिक्षा विभाग से कार्रवाई की मांग की है. ABVP ने कहा कि आरोपी प्राध्यापक पर तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाए और महाविद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए.

प्राचार्य का आश्वासन
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महाविद्यालय प्राचार्य ने कहा कि प्रशासन आरोपी प्राध्यापक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करेगा. साथ ही, ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए महाविद्यालय प्रशासन कार्रवाई करेगा.

इस अवसर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पीयूष श्रीवास, प्रतिमा डोहले,अनुष्का गुप्ता, नीतीश राज जैन, फिरदोष अंजुम, कुलदीप चौरे, सचिन शेरके, जय सोनी, हरीश उर्वे, शिवानी मंडाराह एवं अन्य कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे.

Advertisements