भोजपुर में कांग्रेस की बैठक में हंगामा, 2 गुटों में हुई हाथापाई, कई लोगों के फूटे सिर

बिहार के भोजपुर में कांग्रेस की बैठक के दौरान दो गुटों के बीच जबरदस्त हंगामा हुआ. इस दौरान जमकर हाथापाई हुई, जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आईं. इस घटना में कुछ लोगों के सिर भी फूट गए. इस हंगामे का वीडियो भी सामने आया है जिसमें कांग्रेस नेता मारपीट करते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

दरअसल भोजपुर जिला कांग्रेस की एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें हंगामा शुरू हो गया और देखते ही देखते कार्यकर्ताओं के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बहस बाजी हुई और धक्का-मुक्की शुरू हो गई. इसके बाद बात हाथापाई तक पहुंच गई जिससे माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया.

दो गुटों के बीच हुई मारपीट

जानकारी के अनुसार राज्य के भोजपुर जिले में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव और बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी एवं छत्तीसगढ़ के भिलाई विधानसभा क्षेत्र से विधायक देवेंद्र यादव भोजपुर आए हुए थे. उनके स्वागत के लिए कांग्रेस कार्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. देवेंद्र यादव जब कांग्रेस के जिला कार्यालय पहुंचे तो वहां उपस्थित कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी के साथ उनका स्वागत किया. इसी दौरान किसी बात को लेकर के दो गुटों के बीच तू-तू मैं-मैं शुरू हो गई. जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई.

कई लोगों के सिर में आई गंभीर चोट

दोनों गुटों के बीच हुई इस मारपीट का आलम यह था कि लोगों ने एक दूसरे को दौड़ा-दौड़ा कर मारा. घटना में कई लोगों के सिर फूटने की भी खबर है. हालांकि मौके पर मौजूद अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीच बचाव कर हालात को संभाला. इसके बाद कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया. और विधायक देवेंद्र यादव का स्वागत फूल माला के साथ किया गया. हालांकि इस घटना को लेकर जिले भर में चर्चा है.

हंगामे के बाद क्या बोले विधायक देवेंद्र यादव

कांग्रेस ऑफिस में मौजूद छत्तीसगढ़ के भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि क्या हुई था कौन लड़ा है और किसे चोट आई है ये आने वाले समय में पता चलेगा. उन्होंने कहा कि इस हंगामे और मारपीट में कोई कांग्रेसी कार्यकर्ता है भी कि नहीं या फिर कोई बाहर से आए उपद्रवी ने आकर हंगामा किया ये देखना होगा. उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की ओर से बताया गया है कि हंगामा और मारपीट में हमारी पार्टी के कार्यकर्ता शामिल नहीं है बल्कि बाहर से आए उपद्रवी कार्यक्रम में हंगामा कर रहे थे.

विधायक ने ये भी कहा कि इसमें पूरी तरह से प्रशासन की नाकामी है, उन्हें हम लोगों को सुरक्षा देनी चाहिए थी. आज कार्यकर्ताओं पर हमला हुआ है, कल को मुझ पर भी हमला हो सकता है. देवेंद्र यादव ने कहा कि प्रशासन और नीतीश सरकार फेल हैं, हमें कौन बचाएगा, इस पर पुलिस प्रशासन को जवाब देना चाहिए.

Advertisements