Left Banner
Right Banner

दमोह में बवाल : वन विभाग और ग्रामीण आमने-सामने, महिलाओं से मारपीट का आरोप

दमोह : जिले के वीरांगना दुर्गावती टाइगर रिजर्व की सर्रा रेंज में शुक्रवार को अतिक्रमण हटाने गई वन विभाग की टीम और ग्रामीणों में विवाद हो गया. कोटखेड़ा गांव में हुई इस घटना में दो महिलाएं घायल हो गईं.

घायल महिलाओं को तेंदूखेड़ा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार, सेलो पति बट्टू अहिरवार की स्थिति गंभीर है.

ग्रामीण गीता अहिरवार ने बताया कि वे कई वर्षों से यहां खेती कर रही हैं. कुछ जमीन निजी है. कुछ राजस्व की और कुछ वन भूमि है. सर्रा रेंजर और डिप्टी रेंजर लखन अहिरवार वनकर्मियों के साथ आए और फसल की सुरक्षा के लिए बनाई पत्थर की दीवार (खखरी) हटाने लगे.

ग्रामीणों का आरोप है कि विरोध करने पर वनकर्मियों ने महिलाओं के साथ मारपीट की और उन्हें जेसीबी मशीन के सामने धक्का दे दिया. गुड़ा अहिरवार ने वन विभाग पर एक लाख रुपए की रिश्वत लेने का भी आरोप लगाया है.

सर्रा रेंजर बलविंदर सिंह ने बताया कि पहले भी अतिक्रमण हटाने गए थे. उस समय ग्रामीणों ने फसल कटने के बाद अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया था. कुछ लोगों ने अतिक्रमण हटा लिया, लेकिन कुछ टाल रहे थे. उन्होंने रुपयों के लेन-देन के आरोपों को निराधार बताया है. रेंजर के अनुसार, शुक्रवार को महिलाओं ने गाली-गलौज की, जिसके बाद टीम वापस लौट गई.

Advertisements
Advertisement