Vayam Bharat

झांसी में डांडिया कार्यक्रम में बवाल, एंट्री करने वालों का Aadhar चेक करने पर हंगामा

यूपी के झांसी में डांडिया कार्यक्रम के दौरान हंगामा हो गया. यहां कई लोग लाठी-डंडा लेकर पहुंचे थे और खुद को हिंदू संगठन का कार्यकर्ता बताकर लोगों का आधार कार्ड और कार्यक्रम की परमीशन देख रहे थे. जिसके बाद कार्यक्रम स्थल पर हंगामा हो गया. पुलिस ने ऐसे 21 लोगों को हिरासत में लिया है और उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement

झांसी के नवाबाद थाना क्षेत्र में स्थित मॉलीक्यूल होटल में 5 अक्टूबर की रात में डांडिया कार्यक्रम होना था. जिसमें शामिल होने के लिए महिलाएं और पुरुष जा रहे थे. इसी दौरान गले में पीला गमछा पहने कुछ लोग लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंच गए. उन्होंने कार्यक्रम की परमीशन देखते हुए कार्यक्रम में आने वाले लोगों के आधार कार्ड देखने शुरू कर दिए. बस फिर क्या था वहां हंगामा हो गया.

इसकी सूचना नवाबाद थाने की पुलिस को मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी करते हुए स्थिति को नियंत्रण करने का प्रयास शुरू कर दिया. हालात बिगड़ते देख पुलिस ने 21 लोगों को हिरासत में ले लिया और उन्हें पकड़कर थाने ले आई. जहां होटल के सुरक्षाकर्मी की लिखित शिकायत के आधार पर सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस अधिकारी ने क्या बताया?

 

झांसी नगर के पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि 5 अक्टूबर को थाना क्षेत्र नवाबाद स्थित मॉलीक्यूल रेस्टोरेंट में डांडिया का प्रोग्राम हो रहा था. इसमें कुछ लोग वहां पर हंगामा करने पहुंचे थे. वहां परमिशन आदि चैक कर रहे थे. पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची और वहां पर जो भी हंगामा करने का प्रयास कर रहे थे उनको हिरासत में लिया गया. जो वहां पर सुरक्षा गार्ड है उनकी तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. कुछ लोगों के वाहन भी है. कुल 21 लोगों को हिरासत में लिया गया है. जो वहां प्रत्यक्षदर्शी है उनके द्वारा बताया गया कि कुछ लोग अपने हांथों में लाठी-डंडा लिए हुए थे. हम लोग वीडियो फुटेज भी चैक कर रहे हैं. वहां पर चैक करने गए थे कि इनकी परमीशन है या नहीं, कैसे यहां पर कार्यक्रम हो रहा है. ऐसा करना इनके लिए अवैधानिक है. इनकों ऐसा करने का कोई अधिकार नहीं है कि कोई ऐसा कार्यक्रम हो रहा है और यह लोग वहां पर जाकर चैक करने लगे और हंगामा करने लगे. जब ऐसी सूचना मिली थी तो तत्काल कार्रवाई की जा रही है. यह किसी संगठन से हैं या नहीं यह लोग वहां क्यों गए थे, इसकी हम लोग जानकारी कर रहे हैं.

Advertisements