इटावा में राहुल गांधी की टिप्पणी पर बवाल, बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में पथराव

इटावा : राहुल गांधी की एक टिप्पणी को लेकर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बवाल हो गया. मामला नगर पालिका चौराहे स्थित कांग्रेस कार्यालय के बाहर का है, जहां बीजेपी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करने पहुंचे थे.

विरोध के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने “राहुल गांधी मुर्दाबाद” के नारे लगाए. वहीं, कांग्रेस कार्यालय में पहले से मौजूद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी जवाबी नारेबाजी करते हुए “मोदी मुर्दाबाद” के नारे लगाए. नारेबाजी के बीच माहौल इतना गरमा गया कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से भाजपा कार्यकर्ताओं पर पत्थर फेंका गया. इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी कांग्रेस कार्यालय पर पथराव किया.

स्थिति बिगड़ते देख भाजपा कार्यकर्ता कांग्रेस कार्यालय का गेट तोड़कर अंदर घुसने का प्रयास करने लगे, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया.

बीजेपी की सदर विधायक सरिता भदौरिया ने आरोप लगाया कि कांग्रेस की ओर से पहले से साजिश के तहत उनके कार्यकर्ताओं पर हमला किया गया. उन्होंने कहा, “हमारे कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों तक को पत्थर लगे हैं. मुझे भी एक पत्थर आकर लगा. यह हत्या के प्रयास जैसा मामला है, हम मांग करते हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया जाए.”

पुलिस बल की मौजूदगी के बावजूद दोनों पक्षों में हुई इस झड़प के चलते क्षेत्र में भारी तनाव का माहौल है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि स्थिति को नियंत्रण में ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Advertisements
Advertisement