Vayam Bharat

इटावा मंडी में हंगामा: मजदूरों की पिटाई पर भड़का आक्रोश

जसवन्तनगर/इटावा : नवीन गल्ला मंडी में मजदूर साथी की पिटाई से आक्रोशित  मजदूर ने सुबह हंगामा किया. देर शाम तक उपद्रव होता रहा. मजदूर  ने एक नामजद आढ़तिया पर पिटाई का आरोप लगाते हुए उसके खिलाफ तहरीर दी है उसके बाद मंडी में हंगामा काट दिया.

Advertisement

बता दें कि  मजदूर  अनाज पलट रहे थे तभी एक आढ़तिया ने पल्लेदार से किसी बात को लेकर मना किया. इसी बात पर पल्लेदार व आढ़तिया के बीच वाद विवाद हो गया. आढ़तिया ने एक  मजदूर को थप्पड़ मार कर जमीन पर गिरा दिया.

मजदूर  को थप्पड़ मारे जाने की जानकारी होते ही आसपास की आढ़तों पर काम कर रहे पल्लेदार एकत्र हो गए. उन्होने आढ़तिया से माफी मांगने को कहा लेकिन मामला तूल पकड़ता देख आढ़तिया ने माफी नहीं माँगी इससे मामला और भड़क गया.

जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पिटे हुए मजदूर  को पकड़ लाई जिससे लगभग सैकड़ो की संख्या में मजदूर ने थाने में आकर आढ़तिया की गिरफ्तारी की मांग की तो पुलिस ने पकड़े गए मजदूर को छोड़ दिया. मंडी परिसर में हंगामा होते देख कुछ आढ़तियों ने मौके पर पहुंचकर मजदूर    को समझाया लेकिन देर शाम तक मंडी परिसर में  मजदूर     द्वारा हंगामा जारी रहा.

थाना प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह ने बताया कि पल्लेदारों ने लिखित में शिकायत दी है. जाँच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी.

 

Advertisements