हरदोई : हरदोई के कलेक्ट्रेट में उस समय हड़कम्म्प मच गया जब जनसुनवाई कर रहे जिलाधिकारी के दफ्तर पर हिन्दू संघर्ष समिति के लोग हनुमान चालीस का पाठ जोर-जोर से करने लगे.
हनुमान चालीसा का पाठ सुन कर सिटी मजिस्ट्रेट ज्ञापन लेने बाहर आये पर संगठन के लोग जिलाधिकारी को ज्ञापन देने की जिद करने लगे. आखिर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह से संगठन के लोगों की मुलाकात कराई गई. जिसके बाद उन्होंने अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए देव स्थान पर देर बुलडोजर की कार्यवाही को गलत बता कर. मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया.
हिंदू संघर्ष समिति ने एक हफ्ते का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करता है तो वह खुद ही देवस्थान का निर्माण कार्य करवाएंगे.
मंगलवार को डीएम हरदोई जनसुनवाई के लिए अपने दफ्तर के अंदर बैठे थे इस दौरान हिंदू संगठन के लोग काफी संख्या में नारे लगाते हुए चेंबर के बाहर इकट्ठा हो गए और जिलाधिकारी से मुलाकात की बात सिटी मजिस्ट्रेट से करते नजर आए.
सिटी मजिस्ट्रेट स्वयं ज्ञापन लेने की बात कह रहे थे पर हिंदू संगठन के लोग जिलाधिकारी से मिलकर अपनी शिकायत दर्ज कराने की बात कर रहे थे. मुलाकात न होते देख संगठन के लोग हनुमान चालीसा का पाठ जोर-जोर आवाज में करने लगे और डीएम दफ्तर के बाहर बैठ गये.
हनुमान चालीसा पाठ की आवाज सुनकर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सभी को अंदर बुलाया. हिंदू संगठन के लोगों ने मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर देवस्थान पर चले बुलडोजर के बारे में बताता और कार्यवाही की मांग की.
जिलाधिकारी द्वारा संगठन के लोगों से ज्ञापन लेकर कार्रवाई का भरोसा दिलाया. दरसल हरदोई शहर के प्रगति नगर की रोड किनारे एक ब्रह्मदेव का स्थान है, जहां मोहल्ले व आसपास के लोग रोजाना पूजन करते हैं और ये क्रम लगातार कई वर्षों से चला आ रहा है.
हिन्दू संगठन के लोगों का आरोप है कि नगर पालिका द्वारा वहाँ बने हुए चबूतरे को बुलडोजर से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है, अगर यह अतिक्रमण में आता है तो फिर नुमाइश चौराहे पर रोड के समीप बनी हुई मजार पर कार्रवाई क्यों नहीं हुई.
या फिर जिंदपीर चौराहे पर बनी हुई मजार जिसके कारण आए दिन जाम लगता है, वहां क्यों करवाई नहीं हुई. हिंदू संघर्ष समिति के लोगों का कहना है कि अगर एक सप्ताह के अंदर कोई कार्रवाई नहीं होती है तो स्वयं के पैसे से देवस्थान के चबूतरे का निर्माण कार्य स्वयं ही करवाएंगे.