Vayam Bharat

हरदोई में हंगामा: थानाध्यक्ष ने पीड़ित को कहा ‘पाकिस्तान चले जाओ’, ऑडियो वायरल

हरदोई : जिले के अतरौली थानाध्यक्ष एक बार फिर चर्चा में हैं. इससे पहले थाना थानाध्यक्ष पर थाने की ही महिला कांस्टेबल ने छेड़छाड़, अभद्रता और शोषण के आरोप लगाए थे. जिस मामले की जांच चलते-चलते ठंडे बस्ते में चली गई. इस बीच एक नए मामले में अतरौली थानाध्यक्ष चर्चा में आए हैं.

Advertisement

यहां एक पीड़ित के शिकायत करने पर थानेदार ने गाली बकते हुए कहा कि पाकिस्तान बना हैे वहां जाओ, पूरे मामले की ऑडियो पीड़ित ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दी.

इसके बाद मामले की जांच सीओ को सौंपी गई, सीओ ने थानाध्यक्ष को दोषी पाते हुए इसे अनुशासनहीनता और अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने का हवाला देकर थानाध्यक्ष के खिलाफ एक रिपोर्ट एसपी को सौंपी है.

अतरौली थाने के थानाध्यक्ष दिलेश सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं, इससे पहले उनके ही थाने की एक महिला ने सिपाही ने एसपी से थानाध्यक्ष के द्वारा छेड़छाड़, शोषण, अभद्रता और अमर्यादित कृत्य के आरोप लगाए थे तत्कालीन एसपी ने इस मामले में जांच कराई लेकिन फिर जांच ठंडे बस्ती में चली गई.

जिससे आरोपी थानाध्यक्ष के हौसले और बुलंद हो गए.
ताजा मामला ग्राम महिगवां थाना अतरौली का है, यहां के रहने वाले कफील पुत्र शफीक ने एसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि वो अपने घर का बाहर चबूतरा बनवा रहा था. जिसको लेकर गांव के ही राजवर्धन पुत्र लल्लू से विवाद हुआ था। जिसकी शिकायत थाने में की थी.

जिसके बाद थानाध्यक्ष दिलेश सिंह ने थाने में बुलाकर अपशब्द कहे. पीड़ित से थानेदार दिनेश सिंह ने कहा कि पाकिस्तान बना है, वहां चले जाओ. इस पूरी बातचीत की रिकॉर्डिंग पीड़ित ने कर ली थी और शिकायत उच्च अधिकारियों से की. जिसके बाद सीओ संडीला ने जांच की, सीओ ने जांच करके थानाध्यक्ष दिलेश सिंह के खिलाफ कार्यवाही करने कि संस्तुति की.

इसी बीच आरोपी थानाध्यक्ष दिलेश सिंह पीड़ित के भाई व पूरे परिवार पर सुलह करने के लिए धमकाते रहे व सुलह न करने पर फर्जी मुकदमों में फसा कर जेल में डालने कि धमकी दी.
आरोप है कि 1 अक्टूबर को करीब 12 बजे थानाध्यक्ष 3 अन्य गाड़ियों में सिपाहियों के साथ पीड़ित के घर पहुंचे और वहां दरवाजा तोड़कर व कुछ सिपाही छत चढकर घर के अंदर पहुंच गए.

जहां उनकी मां से अभद्रता की और इब्राहिम उसका भाई हसीन और पिता शफीक को साथ ले गए.
पीड़ित ने बताया थानाध्यक्ष खुद पर लगे आरोप पर सुलह लगवाने के लिए फर्जी मुकदमा लिखकर दबाव बना सकते हैं, जिसकी शिकायत वो और उसका भाई लागतार करता आया पर थानाध्यक्ष पर कोई कार्यवाही नहीं हुई.

जनपद के बाहर हुआ तबादला फिर भी नही हुए रिलीव

अतरौली थानाध्यक्ष दिलेश सिंह का जलवा इस बात से लगाया जा सकता है, कि जब उन पर उनके ही थाने की महिला कांस्टेबल ने छेड़छाड़ और शोषण का आरोप लगाया तो तत्कालीन एसपी ने दिलेश सिंह के चार्ज रहते ही उसी थाने में उनकी जांच कराई जो कि बाद में ठंडे बस्ते में चली गई. इसी तरह इस मामले में भी सीओ की रिपोर्ट के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई.

लगभग माह भर पहले ही दिलेश सिंह का तबादला गैर जनपद हो गया है, बावजूद इसके अभी तक वह जिले से रिलीव नहीं किया गया और उनका सितम यहां के लोगों पर जारी है.

Advertisements