जबलपुर : एक नाबालिग से छेड़छाड़ की घटना के बाद एक ही मोहल्ले में रहने वाले दो पक्ष आपस में भिड़ गए. दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ.सूचना पर 4 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची.लेकिन जब उन्होंने लोगों को समझाने की कोशिश की, तो भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया.
काफी मशक्कत के बाद पुलिस छेड़खानी के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई.घटना शनिवार देर शाम की है. जिसका वीडियो भी सामने आया है.रविवार को कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है.
उधर, शहर के बाबा टोला इलाके के लोग हनुमानताल थाने पहुंच गए और थाने का घेराव कर दिया.उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र में खुलेआम शराब, जुआ और स्मैक का धंधा चल रहा है.स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस की कार्रवाई के बावजूद अपराधियों के हौसले बुलंद हैं, इसलिए इनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने चाहिए.
दरअसल, किशोरी शाम को काॅलेज से लौटते समय अपनी सहेलियों के साथ घर पैदल जा रही थी.इसी दौरान मोहम्मद समीर अंसारी उर्फ बब्लू खटीक ने उसका रास्ता रोक लिया और जबरन बात करने के लिए उसका हाथ पकड़कर ले जाने लगा। लड़की ने विरोध करते हुए किसी तरह हाथ छुड़ाया और घर पहुंची.
कुछ देर बाद जब लड़की के परिवार को इस घटना की जानकारी मिली, तो वे मोहम्मद समीर के घर पहुंच गए. जहां दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर पथराव हुआ.
विवाद की सूचना मिलते ही हनुमानताल, घमापुर, बेलबाग और गोहलपुर थानों की पुलिस भारी बल के साथ मौके पर पहुंची और लोगों को समझाइश देने में जुट गई.
नाबालिग से छेड़छाड़ के मामले में जब पुलिस किशोरी की शिकायत पर आरोपी मोहम्मद समीर अंसारी उर्फ बब्लू को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंची, तो उसके परिवारवालों ने पुलिस पर भी पथराव कर दिया। हंगामे के बीच पुलिस ने जैसे-तैसे समीर को पकड़कर थाने ले आई.
किशोरी की दादी ने बताया कि यह पहली बार नहीं है जब सिंधी कैंप से बाबा टोला के बीच लड़कियों के साथ छेड़खानी की घटना हुई हो.शनिवार शाम किशोरी अपनी दो सहेलियों के साथ घर लौट रही थी, तभी मोहम्मद समीर अंसारी उर्फ बब्लू अपने दो दोस्तों के साथ वहां पहुंचा.
तीनों ने लड़कियों का रास्ता रोका और समीर ने किशोरी का दुपट्टा पकड़कर जबरन सड़क से किनारे ले जाने की कोशिश की.लड़कियों ने विरोध करते हुए शोर मचाया, जिसके बाद वहां भीड़ जुट गई. भीड़ को देखकर आरोपी और उसके साथी मौके से फरार हो गए.
लड़की की दादी ने आरोप, लगाया कि मोहम्मद समीर का पूरा परिवार अवैध कामों में लिप्त है.उनके घर से स्मैक, गांजा और शराब बेची जाती है.
एएसपी जितेंद्र सिंह ने बताया कि, बाबा टोला में दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और विवाद को शांत करवाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मोहम्मद समीर के खिलाफ धारा 75,81 बीएनएस और पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है.फिलहाल क्षेत्र में अब शांति है.