पश्चिम बंगाल कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी प्रोफेसर एसोसिएशन (WBCUPA) की बैठक के दौरान जादवपुर विश्वविद्यालय में तनावपूर्ण टकराव की स्थिति पैदा हो गई. कारण, वामपंथी छात्र संगठनों ने छात्र संघ के चुनाव की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. यहां शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु के पहुंचने से पहले ही प्रदर्शन शुरू हो गया था. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने शिक्षा मंत्री को घेर लिया और जमकर नारेबाजी की.
Kolkata, West Bengal: TMC Education Minister Bratya Basu is attacked by student groups at Jadavpur University. Students protest, vandalize his car, and hold him hostage for two hours!#BratyaBasu #JadavpurUniversity #StudentProtest #TMC #PoliticalTension #Kolkata #WestBengal… pic.twitter.com/CMlvZNe925
— Vayam Bharat (@vayambharat) March 1, 2025
एसोसिएशन के अधिकारियों ने हस्तक्षेप करने का प्रयास किया और प्रदर्शनकारी छात्रों को चले जाने को कहा, लेकिन स्थिति छात्रों और अधिकारियों के बीच हाथापाई तक पहुंच गई. गतिरोध जारी रहा और छात्रों ने शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु की कार को रोक दिया. इसके बाद उन्होंने मंत्री की गाड़ी के टायरों की हवा तक निकाल दी.
प्रदर्शनकारियों ने उनकी गाड़ी में तोड़फोड़ की, बोनट और खिड़कियों को तोड़ दिया और यहां तक कि कार पर जूते रख दिए. मंत्री को लगभग दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया. इसके बाद छात्रों के बीच हाथापाई शुरू हो गई, जिसके परिणामस्वरूप एक छात्र को बुरी तरह पीटा गया.
बता दें कि जादवपुर यूनिवर्सिटी कई बार सुर्खियों में रही है. कभी हॉस्टल कैंपस की बालकनी से गिरकर एक छात्रा की मौत का मामला हो या फिर रैगिंग के आरोप. छात्र संगठन यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर सीसीटीवी लगाने का भी विरोध कर चुके हैं. जिसके बाद जादवपुर यूनिवर्सिटी की एसएफआई यूनिट ने एक नोटिस जारी किया था और कहा था कि आरोपी 28 जनवरी, 2025 से एसएफआई इकाई का हिस्सा नहीं है.